World Environment Day : उत्तराखण्ड पुलिस प्रदेशभर में 01 लाख पौधे लगाएगी, जाने खबर ।।web news।।

World-Environment-Day

उत्तराखण्ड पुलिस की पहल, पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे 01 लाख पौधे ।

पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण तथा जागरूकता का सन्देश देने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त पुलिस परिसरों (थाना, चौकी, वाहिनी, पुलिस लाइन, इकाईयों) में एक लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।आज 05 जून, 2021 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी व डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरूआत की। 


इस अवसर पर डॉ. अनिल जोशी ने पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए यह बहुत कठिन समय है यदि हम पर्यावरण से प्रति अब भी नहीं चेते तो विनाश निश्चित है। अतः पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है। वर्तमान में पर्यावरण में जो परिवर्तन हो रहे है उनके जिम्मेदार हम है विशेषकर ग्लेशियरों को पिघलना सबसे बडा संकेत है कि पृथ्वी में जीवन पर बडा संकट आने वाला है। भूमि एव जल में जीवन कठिन होता जा रहा है, अनेक जातियां विलुप्त हो रही है। कोविड काल के दौरान प्रकृति ने दिखा दिया कि उससे बडा कोई नही है, विज्ञान भी नही, क्योंकि कोविड काल के दौरान हुए लाॅक-डाउन से कही न कहीं पर्यावरण का संरक्षण तो हुआ है। यह प्रकृति के घावों को भरने का समय है, इस अवसर पर यदि उत्तराखण्ड पुलिस ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए कदम बढाया है तो निःसंदेह उत्तराखण्ड पुलिस बधाई की पात्र है, तथा इस प्रकार के आयोजनों एंव कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लोग जागरूक हो। उत्तराखण्ड प्रदेश जी0ई0पी0 (Gross Environment Product) जारी करने वाला देश का पहला राज्य होने वाला है।


डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह अभियान हरेला पर्व (16 जुलाई) तक जारी रहेगा, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक थानों में कम से कम 100, पुलिस लाईन में 1000, वाहिनियों में 5000 या उससे अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस प्रकार हरेला पर्व तक समस्त पुलिस परिसरों में 01 लाख पौधे लगाए जाएंगे।डीजीपी अशोक कुमार ने समस्त अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया और डॉ. अनिल जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अभियान के अन्तर्गत डीजीपी सहित समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा श्र कहकशा नसीम, उप वन संरक्षक, मसूरी एवं निर्मल वैद्य, अध्यक्ष, नर्सरी मैन एसोसिएशन के साथ पुलिस ऑफिसर्स कालोनी, किशनपुर में वृक्षारोपण किया।

वीडियो देखें, Sanjay Mishra ने Uttarakhand police के द्वारा जरूत्तमदों के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला की तारीफ


यह भी पढे 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

Corona update : आज 5703 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।

Uttrakhand tourism : चम्बा के सौंदर्य दर्शन ।। web new ।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।