मंगलवार, 15 जून 2021

Corona update : आज 374 कोरोना संक्रमित हुए, 515 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 15 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 337175 आज कुल 374 नए मामले मिले, वही 321064 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6985 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 18 की हुई मौत

◆आज 374 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 57 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 337175 में से 3642 एक्टिव केस है और 321064 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 515 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.14 प्रतिशत है। 

आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस

आज देहरादून में 57, नैनीताल में 26, हरिद्वार में 48, उधमसिंह नगर में 17, चमोली में 7, बागेश्वर में 12, रुद्रप्रयाग में 7, अल्मोड़ा में 24, पिथौरागढ़ में 18, पौड़ी में 6, टिहरी में 16, उत्तरकाशी में 26, चंपावत में 10 कोरोना के मामले सामने आये ।

वीडियो में देखें ,22 जून तक बढ़ा Covid कर्फ़्यू । जाने नई Guidelines


Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें