आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 14 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 337175 आज कुल 296 नए मामले मिले, वही 320549 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6960 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 12 की हुई मौत
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 76 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 337175 में से 3908 एक्टिव केस है और 320549 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 990 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.07 प्रतिशत है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें