IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,देश-दुनिया को मिले 425 युवा सैन्य अधिकारी ।web news।
425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी
12 जून शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में पासिंग आउट परेड (POP) ओथ सेरेमनी के बाद 425 जेंटलमैन कैडेट्स लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। डिप्टी कमांडेंट जगजीत सिंह ने परेड की सलामी ली। कमांडेंट हरिंदर सिंह ने परेड की सलामी ली। जिसके बाद ले. जनरल आरपी सिंह परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली।पीओपी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और आईएमए की तरफ जीरो जोन बना रहा।आइएमए के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वॉयर में परेड सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई। पासिंग आउट बैच के 425 जेंटलमैन कैडेट्स में से 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 84 युवा सैन्य अधिकारी 9 मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालद्वीव व किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने। पिछले साल संक्रमण के चलते इस बार भी कैडेटों के परिवार पीओपी में शामिल नहीं हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें