शुक्रवार, 11 जून 2021

Corona update : आज 287 कोरोना संक्रमित हुए, 1614 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 11 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 336153 आज कुल 287 नए मामले मिले, वही 318235 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6909 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 21 की हुई मौत

◆आज 287 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 114 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 336153 में से 5277 एक्टिव केस है और 318235 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 1614 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 94.67 प्रतिशत है। 

आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस

आज देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, पिथौरागढ़ में 37, चंपावत में 26, बागेश्वर में 15, टिहरी गढ़वाल 13, पौड़ी में गढ़वाल में 9, चमोली में 11, उत्तरकाशी में 8, नैनीताल में 7, यूएस नगर में 6, रुद्रप्रयाग में 5 कोरोना के मामले सामने आये ।

वीडियो देखें, Sanjay Mishra ने Uttarakhand police के द्वारा जरूत्तमदों के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला की तारीफ


यह भी पढे 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें