मंगलवार, 1 जून 2021

Corona update : आज 981 कोरोना संक्रमित हुए, 2062 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 1 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 330475 आज कुल 981 नए मामले मिले, वही 290990 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6497 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 36 की हुई मौत


◆आज 981 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 205 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 330475 में से 27216 एक्टिव केस है और 290990 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 2062 लोग ठीक हुए ।
31 मई का कोरोना अपडेट

आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस

आज अल्मोड़ा में 137, बागेश्वर में 42, चमोली में 93, चंपावत में 13, देहरादून में 279, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 3,2 पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी गढ़वाल में 25, उधम सिंह नगर में 58 तथा उत्तरकाशी में 28 कोरोना के मामले सामने आये ।

वीडियो में देखे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नन्हा समर्थन




Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें