शुक्रवार, 4 जून 2021

Corona update : आज 892 कोरोना संक्रमित हुए, 4006 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 4 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 332959 आज कुल 892 नए मामले मिले, वही 301128 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6631 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 43 की हुई मौत

◆आज 892 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 203 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 332959 में से 19283 एक्टिव केस है और 301128 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 4006 लोग ठीक हुए ।

आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस

आज अल्मोड़ा में 96 बागेश्वर में 15 चमोली में 54 चंपावत में 23 देहरादून 203 , हरिद्वार 112 नैनीताल 127 पौड़ी गढ़वाल 44 पिथौरागढ़ 51 रुद्रप्रयाग 33 टिहरी गढ़वाल 46 उधम सिंह नगर 76 उत्तरकाशी में 12 कोरोना के मामले सामने आये ।
◆◆ यह भी पढे :कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित ।

वीडियो में देखे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नन्हा समर्थन


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें