रविवार, 6 जून 2021

Corona update : आज 446 कोरोना संक्रमित हुए, 1580 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 6 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 334024 आज कुल 446 नए मामले मिले, वही 305239 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6699 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 23 की हुई मौत

◆आज 446 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 121 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 334024 में से 16125 एक्टिव केस है और 305239 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 1580 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 91.38 प्रतिशत है। 

आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस

आज अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर में 06, चमोली में 23, चंपावत में 04, देहरादून में 121, हरिद्वार में 67, नैनीताल में 25, पौड़ी में 20, पिथौरागढ़ में 61, रुद्रप्रयाग में 09, टिहरी में 54, ऊधमसिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी में 23 कोरोना के मामले सामने आये ।

Dr Anil Joshi  का पर्यावरण दिवस पर सन्देश








0 comments:

एक टिप्पणी भेजें