Online comptition : स्पेक्स ने ऑनलाइन प्रतियोगिता के रिज़ल्ट घोषित किए ।।web news।।

स्पेक्स के ऑनलाइन राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में 7624 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

ऑनलाइन प्रतियोगिता स्पेक्स के हुन्चा ऐप्प के माध्यम से आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में हुन्चा ऐप्प में 5680, ईमेल द्वारा 1000 व व्हॉट्सएप्प द्वारा 800 बच्चो ने प्रतिभाग किया। कक्षा 1 से स्नातकोत्तर तक तक के प्रतिभागियों ने 4 ग्रुप के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया । ऑनलाइन प्रतियोगिता स्पेक्स देहरादून द्वारा राज्य एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून यूकोस्ट के सहयोग एवं पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश, श्री देवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (उत्तराखंड चेप्टर ) के सह संयोजन में 5 जून पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी,राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में 7624 बच्चो ने प्रतिभाग किया।यह प्रतियोगिता "प्रकृति संरक्षण" विषय पर पोस्टर एवं कार्टून बनाने पर आधारित थी । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो में करोना महामारी के समय उनकी रचनात्मकता को प्रेरित करना, उनमें प्रकृति संरक्षण के प्रति वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्साहित करना व कोरोना महामारी जनित तनाव से मुक्त करना था।

प्रतियोगिता में 13 जिलों के 7624 बच्चों ने प्रतिभाग किया

13 जिलों से 71 ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों से भी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिलावार प्रतिभाग करने वालों में अल्मोड़ा 710, बागेश्वर 527, चम्पावत से 267, पिथौरागढ़ से 819, नैनीताल से 602, उधम सिंह नगर से 585, हरिद्वार से 757, देहरादून से 1316, पौड़ी से 417, टिहरी से 448, रुद्रपुर से 223, चमोली से 440, उत्तरकाशी से 513, विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप से कक्षा 1 से 512, कक्षा 2 से 712, कक्षा 3 से 647, कक्षा 4 से 560, कक्षा 5 से 653 दूसरे ग्रुप में कक्षा 6 से 707, कक्षा 7 से 621, कक्षा 8 से 627 तृतीय वर्ग में कक्षा 9 से 552, कक्षा 10 से 542, कक्षा 11 से 638, कक्षा 12 से 640, चतुर्थ स्नातक से स्नातकोत्तर 213 विद्यार्थियों सहित कुल 7624 ने प्रतिभाग किया। 

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है ।

◆ग्रुप एक से अंशिका वैष्णव ने प्रथम स्थान , प्रसिद्धि अग्रवाल ने द्वितीय स्थान, सानिध्य रतूड़ी ने तृतीय स्थान व कनिष्का शैली, अनिरुद्ध बिजलान, सभ्यता मिश्रा, कोमल टम्टा, छवि पांडेय, कुशाग्र गरिया को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
◆ग्रुप द्वितीय से आरुषि ने प्रथम स्थान, विशाखा ने द्वितीय स्थान, अंजलि ने तृतीय स्थान व जाकिया, अनिकेत अवस्थी, सलोनी गुप्ता, पूर्वांशी ध्यानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
◆ग्रुप तृतीय से निष्ठा ने प्रथम स्थान , दृष्टि पंत ने द्वितीय स्थान, शिवानी ने तृतीय स्थान व गौतम सिंह, अरबाब अंसारी, गीता अटवाल, दिव्यांशु गोस्वामी, अविका सेमवाल, राज किशोर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
◆ग्रुप चतुर्थ से आशना ने प्रथम स्थान, नेहा आर्य ने द्वितीय स्थान, अंकिता प्रजापति ने तृतीय स्थान व आयुषी सक्सेना, आशी शर्मा, आकांक्षा सिंह, दीक्षा नेगी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।

प्रतियोगिता का मार्गदर्शन डॉ राजेंद्र डोभाल, महानिदेशक, यूकोस्ट ने किया।

प्रतियोगिता की परिणाम घोषित करते हुए स्पेक्स के सचिव डॉ बृजमोहन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तथा दो सांत्वना पुरुस्कार दिए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का संचालन मोना बाली ने किया । यह प्रतियोगिता उत्तराखंड नासी चेप्टर, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसाइटी (गति), लोक संचार एवं विकास समिति, श्रमयोग आदि के सहयोग से संपादित की गई। इस प्रतियोगिता के समंवयक डॉ बृजमोहन शर्मा एवं डॉक्टर डी पी उनियाल एवं सहसंयोजक डॉ गुलशन कुमार ढींगरा (प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश), डॉ अजय कुमार, अमित पोखरियाल, नीरज उनियाल, चंद्रा आर्य, योगेश भट्ट, देवेंद्र भट्ट, अधिराज पाल, जोगिन्दर रोहिल्ला आदि है।

वीडियो में देखें ,22 जून तक बढ़ा Covid कर्फ़्यू । जाने नई Guidelines

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

Corona update : आज 5703 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।

Uttrakhand tourism : चम्बा के सौंदर्य दर्शन ।। web new ।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।