गुरुवार, 3 जून 2021

Corona update : आज 589 कोरोना संक्रमित हुए, 3354 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 3 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 332067 आज कुल 589 नए मामले मिले, वही 297122 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6573 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 31 की हुई मौत

◆आज 589 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 136 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 332067 में से 22530 एक्टिव केस है और 297122 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 3354 लोग ठीक हुए ।

आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस

आज देहरादून में 136 ,अल्मोडा जिले में 46, बागेश्वर जिले में 17, चमोली जिले में 50, चंपावत जिले में 2, हरिद्वार जिले में 104 ,नैनीताल में 75, पौड़ी जिले में 12, पिथौरागढ़ जिले में 22, रुद्रप्रयाग जिले में 13, टिहरी जिले में 21, उधमसिंह नगर में 70 और उत्तरकाशी जिले में 21 कोरोना के मामले सामने आये ।
◆◆ यह भी पढे :कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित ।

वीडियो में देखे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नन्हा समर्थन



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें