◆आज 1003 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 216 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 331478 में से 25336 एक्टिव केस है और 293768 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 2778 लोग ठीक हुए ।
यह भी पढ़े : Uttarakhand Borad Exam : सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया
आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस
आज देहरादून में 216, अल्मोडा जिले में 54, बागेश्वर जिले में 9, चमोली जिले में 58, चंपावत जिले में 4, हरिद्वार जिले में 171, नैनीताल में 119, पौड़ी जिले में 57, पिथौरागढ़ जिले में 126, रुद्रप्रयाग जिले में 48, टिहरी जिले में 79, उधमसिंह नगर में 44 और उत्तरकाशी जिले में 18 कोरोना के मामले सामने आये ।◆◆ यह भी पढे :कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें