रविवार, 13 जून 2021

Corona update : आज 263 कोरोना संक्रमित हुए, 733 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 13 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 336879 आज कुल 263 नए मामले मिले, वही 319663 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6935 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 07 की हुई मौत

◆आज 463 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 67 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 336879 में से 4529 एक्टिव केस है और 319663 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 733 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 94.89 प्रतिशत है। 

आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव के

आज अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 11, चंपावत में 11, देहरादून में 67, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 23, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 20, उधम सिंह नगर में 15, उत्तरकाशी में 22 कोरोना के मामले सामने आये ।

वीडियो देखें, 425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी


यह भी पढे◆ IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,देश-दुनिया को मिले 425 युवा सैन्य अधिकारी ।web news।



Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें