◆आज 513 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 114 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 335478 में से 9258 एक्टिव केस है और 313379 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 3088 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 93.41 प्रतिशत है।
आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस
आज बागेश्वर में 16, चमोली में 25, चंपावत में 8, देहरादून में 114, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी गढ़वाल में 35, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 17, उधम सिंह नगर में 18, उत्तरकाशी में 19 कोरोना के मामले सामने आये ।वीडियो देखें, Sanjay Mishra ने Uttarakhand police के द्वारा जरूत्तमदों के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला की तारीफ
यह भी पढे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें