चम्पावत समाचार : लौह नगरी लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर में उत्पादित उत्पाद बाजार में आने के लिए है तैयार ।।web news।।
लोहाघाट के लोहे के समान से स्वरोजगार के नए अवसर देगी सरकार चम्पावत ।। उत्तराखण्ड राज्य के खुबसूरत जिला चम्पावत के विकासखण्ड लोहाघाट व उसके आस-पास का क्षेत्र लौह नगरी के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की महत्वकांशी ग्रोथ सेंटर योजना के अन्तर्गत लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर का कार्य पूरा हो गया है। यह जानकारी देते हुए एपीडी विमी जोशी ने बताया कि ग्रोथ सेंटर में विभिन्न प्रकार की विद्युत चलित मशीने स्थापित की गयी है। जिससे विभिन्न प्रकार के उत्पाद कढ़ाई, फ्राईपेन, तवा आदि गुणवत्ता के साथ बनाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विद्युत चलित मशिनों से समय के साथ-साथ श्रम में भी कमी आ रही है। बताया कि पहले एक उत्पाद बनाने में लगभग 02 से 03 घण्टे का समय लगता था जो अब घटकर 10 से 15 मिनट हो गये है। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रोथ सेंटर में उत्पादित उत्पादों के परम्परागत स्वरूप से छेड़छाड़ किये बिना उनकी फिनिशिंग में स्पष्ट अंतर दृष्टिगोचर हो रहा है। जिला आपदा कार्यालय में ग्रोथ सेंटर में बने उत्पादों को क्रय करने वाले प्रथम ग्राहक जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने उत्पादों क