संदेश

स्वरोजगार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चम्पावत समाचार : लौह नगरी लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर में उत्पादित उत्पाद बाजार में आने के लिए है तैयार ।।web news।।

चित्र
लोहाघाट के लोहे के समान से स्वरोजगार के नए अवसर देगी सरकार चम्पावत ।। उत्तराखण्ड राज्य के खुबसूरत जिला चम्पावत के विकासखण्ड लोहाघाट व उसके आस-पास का क्षेत्र लौह नगरी के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की महत्वकांशी ग्रोथ सेंटर योजना के अन्तर्गत लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर का कार्य पूरा हो गया है। यह जानकारी देते हुए एपीडी विमी जोशी ने बताया कि ग्रोथ सेंटर में विभिन्न प्रकार की विद्युत चलित मशीने स्थापित की गयी है। जिससे विभिन्न प्रकार के उत्पाद कढ़ाई, फ्राईपेन, तवा आदि गुणवत्ता के साथ बनाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विद्युत चलित मशिनों से समय के साथ-साथ श्रम में भी कमी आ रही है। बताया कि पहले एक उत्पाद बनाने में लगभग 02 से 03 घण्टे का समय लगता था जो अब घटकर 10 से 15 मिनट हो गये है। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रोथ सेंटर में उत्पादित उत्पादों के परम्परागत स्वरूप से छेड़छाड़ किये बिना उनकी फिनिशिंग में स्पष्ट अंतर दृष्टिगोचर हो रहा है। जिला आपदा कार्यालय में ग्रोथ सेंटर में बने उत्पादों को क्रय करने वाले प्रथम ग्राहक जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने उत्पादों क

Good news :मुख्यमंत्री की ट्वीटर पर सक्रियता से स्वरोजगार को लगेंगे पंख , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
स्वरोजगार की अलख जागते युवा, चर्चाओं में है टिहरी गढ़वाल के प्रकाश बडोनी टिहरी गढ़वाल के युवा प्रकाश बडोनी ने कुछ समय पहले ही सब्जी की खेती की शुरूआत जिसका रिजल्ट मात्र एक डेढ़ माह में मिलने से उत्साहित प्रकाश इस प्रयोग को व्यवसाहिक विस्तार करना चाहते, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीट किया जिसका उन्हें सकारात्मक जबाब मिला । प्रकाश बडोनी और मुख्यमंत्री का ट्विटर संवाद प्रकाश बढोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को टैग कर कहा “आत्मनिर्भर बनने का एक छोटा सा प्रयास , पिछले पंद्रह वर्ष पुरानी बंजर जमीन पर सब्जी उत्पादन शुरू किया , जिसका रिज़ल्ट एक माह पंद्रह दिन में ही शुरू हो गया , मेरी सरकार से मांग है हमारी कुछ आर्थिक सहायता की जाय जिससे मै इसको बड़े स्तर पर कर सकूं प्रकाश बढोनी के ट्वीट के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुये ट्वीट किया “ बहुत ही बढ़िया और सराहनीय प्रयास है– मैं इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आपको बधायी देता हूँ । प्रकाश, आप टिहरी के डीएम से सम्पर्क करें और ज़िले में चल रह