संदेश

Good News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Positive Web : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की बेटी ने सगाई में पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश , पढे खबर ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड विधना सभा अध्यक्ष की बेटी की यादगारपूर्ण सगाई की विशेष रिपोर्ट उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की पुत्री निमिका अग्रवाल का सगाई समारोह आज देहरादून में संपन्न हुआ। समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल, देशभर के विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री ,सांसद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायक आदि शामिल हुए। सभी आतिथियों ने नवदंपति को अपना आशीर्वाद लिया । कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष की सुपुत्री के सगाई समारोह में सीमित अतिथियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी अतिथि सेनीटाइज होकर समारोह स्थल पर पहुंचे।  विधान सभा अध्यक्ष की बेटी ने सगाई में निभाई पर्यावरण संरक्षण की रस्म सगाई को यादगार और संदेश पूर्ण बनाने के लिए नव दम्पति ने परिसर में पौधारोपण किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हमेशा पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहते है समय समय पर पर्यावरण के प्रति आम नागरिक की जिम्मेदारी निभाने के संदेश देते रहते है उनका मानना है कि हर धार्मिक अनुष्ठान एवं पावन पर्व के अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।

Good news : जानकी सेतु जनता को समर्पित , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज टिहरी गढ़वाल से पौड़ी को जोड़ने जानकी सेतु का उद्घाटन किया।  पिछले कई सालों से जिस पुल के बनने का लोग इंतजार कर रहे थे, उस जानकी सेतु को आज मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat ने जनता को समर्पित किया। आपको बता दें कि जानकी पुल की कुल लंबाई 346 मीटर है जबकि इसकी चैड़ाई 3 दशमलव 9 मीटर है। पुल को तीन भागों में बांटा गया है। बीच का भाग लोगों की पैदल आवाजाही के लिए रखा गया है। इसके अलावा दोनों किनारों से एक ओर से दोपहिया वाहनों के आने और जाने के लिए व्यवस्था की गई है।  मुनी की रेती में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने साढ़े तीन सालों में ढाई सौ से अधिक पुल बनाने का रिकाॅर्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत बीन नदी पर बनने वाले बजरंग सेतु की भी स्वीकृतियां हो चुकी हैं और यह सेतु अपने आप में अभिनव कला वाला होगा। दरअसल, यह ग्लास का पुल बनेगा जो पूरी तरह से पारदर्शी होगा। जानकी सेतु से लाखों लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री जी ने जानकी सेतु के लोकार्पण की सभी को शुभकामनाएं दी।

नयी पहल : शिवराज सरकार का फैसला मध्य प्रदेश में गौ कैबिनेट ,जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
शिवराज सरकार ने गायों की देखभाल के लिए गौ कैबिनेट गठित किया है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अनोखी पहल करते हुए , गौ वंश की सुरक्षा , संबर्द्धन के लिए गौ कैबिनेट की घोषणा कर ही है । मध्यप्रदेश में गाय बहुत संवेदनशील मुद्दा है और इसे लेकर राजनीति होती रहती है। राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर गाय को लेकर राजनीतिक हमले करते रहते हैं। गौ कैबिनेट गठित कर मध्य प्रदेश सरकार ने एक नयी पहल की शुरुआत कर दी साथ ही इसे सुरक्षा और उनकी बेहतर देखरेख के लिए राज्य सरकार ने अहम फैसला माना जा रहा है ।  गौ कैबिनेट के सदस्य एवं पदाधिकारी शिवराज सरकार के गायों की देखभाल के लिए गठित  गौ कैबिनेट  के अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहेंगे और सदस्य गृह, पशुपालन, कृषि, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्रियों को बनाया गया है। सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग को होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में गोध सरंक्षण और संवर्धन के लिए गौ कैबिनेट गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास,

Good news : टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्रों के 9 गांवों के लिए आयी कोरोना काल मे खुशखबरी ।।web news।।

चित्र
टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्रों के 9 गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की अधिसूचना हुई जारी शासन द्वारा जनपद देहरादून के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के सात गांवों तथा जनपद हरिद्वार के टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी को राजस्व ग्राम बनाये जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा इन गांवों के निवासियों की वर्षो पुरानी मांग पर गत माह ही इन गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की थी। टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र के गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने सम्बन्धी अधिसूचना जारी किये जाने पर विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्व ग्राम बनाये जाने से इन गांवों के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। राजस्व ग्राम बनने से ग्राम वासियों को सभी सरकारी योजनाओं, ग्राम पंचायतों के गठन आदि की सुविधायें उपलब्ध हो सकेगी। सचिव राजस्व श्री सुशील कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के साथ राजस्व ग्राम बनाये गये इन गांवों- ग्राम मा

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

चित्र
माटी संस्था ने धूम धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस । आज 74वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन मौके पर माटी संस्था देहारादून के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ० वेद प्रकाश ने निर्धारित समय प्रातः 9.15 में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव व वैज्ञानिक डॉ० अंकिता राजपूत ने अपने सम्बोधन भाषण में देश के स्वतंत्र करने में योगदान करने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया। आगे डॉ अंकिता ने संस्था के द्वारा कोरोना संकटकाल में चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों से भी उपस्थित लोगो को अवगत करवाया। साथ ही यह आवाहन किया की देश के उन स्वतन्त्रता सेनानियों के देखे गए उज्ज्वल भारत की सपने को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। हमे यह स्वतन्त्रता बहुत लम्बे संघर्ष के बाद मिली है इसलिए हमारा कर्तव्य बनाता है की हम इस मिले स्वतन्त्रता के मूल्य को पहचाने व देश में रहने वाले समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य को सुधारने के लिए अपना योगदान करें- डॉ० वेद प्रकाश संस्थापक,माटी संस्था देहरादून मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया मनो

Independence Day : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रचा इतिहात, गैरसैण-भराड़ीसैंण पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया है,पढे पूरी खबर ।।web news ।।

चित्र
सीएम त्रिवेंद्र और विधानसभा अध्यक्ष नेे गैरसैण में मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंदअग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नया इतिहास रचा गया है। स्वतंत्रता दिवस पर गैरसैण-भराड़ीसैंण में पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है। अब प्रदेश की राजधानी के अनुरूप गैरसैंण के विकास के लिए कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण किया एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए गैरसैंण के विकास के लिए कार्य किये जायेंगे ◆सी.एच.सी गैरसैंण में 50 बेडे का सब डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल स्थापित होगा, जिसमें टेली मेडिसन की सुविधा प्रदान की जायेगी। ◆ भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में मिनी सचिवालय की स्थापना की जायेगी। ◆भराड़ीसैंण क्षेत्र में पम्पिंग पेयजल लाइन क

Good news : हैस्को बागों से होंगे किसान आत्मनिर्भर, पढे विशेष रिपोर्ट।।web news।।

चित्र
हैस्को बाग में आपका स्वागत है, जाने हैस्को बागों की पूरी जानकारी web news की विशेष रिपोर्ट देश निर्माण में सामाजिक संगठनों की भूमिका हमेशा ही सराहनीय रही कोविड 19 के व्यापक प्रभाव से लोगों की आर्थिकी पर नकारात्मक असर पड़ा । देश के प्रधनमंत्री ने इन समस्याओं से निपटने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की साथ ही किसानों के आमदनी दोगुने करने के सरकार के लक्ष्य पूर्ण करने के लिए भी जरूरी कदम उठाए । हैस्को संस्था ने 2018 में किसानों की आय वृद्धि एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हैस्को बागों की परिकल्पना की , ग्राउण्ड जीरो पर किसानों के सहयोग से वर्ष 2019 में बगीचों का निर्माण किया गया। 2020 में कोविड 19 असर किसानों की आय पर पड़ा , संस्था ने किसानों की आय बढ़ाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हैस्को बागों के निर्माण कार्य में गति बढ़ा दी है । इन बागों की सफलता के आधार पर संस्था पूरे प्रदेश मेंबागों को विकसित करने की योजना बनायेगी । एक नजर हैस्को बाग प्रोजेक्ट पर ◆हैस्को संस्था द्वारा चकराता क्षेत्र के जाखधार और मजगांव में बागों को विकसित किया जा रहा है। ◆ अभी तक 5 बागों का निर्माण कार्

Plantation : हैस्को संस्था ने नागथात क्षेत्र के 10 गावं में समूहों के माध्यम से बड़े स्तर पर किया पौधारोपण , ।।web news।।

चित्र
हैस्को संस्था ने नागथात में लगवाये 500 से अधिक नींबू के पौधे । जुलाई-अगस्त माह में हौस्को संस्था द्वारा नागथात क्षेत्र के 10 गांवों में समूहों के माध्यम से बड़े पैमाने में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे बच्चे ,युवा एवं महिलाओं ने उत्साह दिखाया । इस बरसात 500 से अधिक निम्बू के पौधे लगाए गए । नागथात क्षेत्र के इन गांव में किया गया पौधारोपण लाछां, सिल्ला , द्विना, बिसोई, खुन्ना, अलमान,रखटाड, क्वासा, काण्डोई, मैसासा गांव में जुलाई अगस्त के माह में संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया । बच्चों व युवाओं ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया । Bmz और TDH के सहयोग से हैस्को द्वारा ग्रामीण विकास के लिए परियोजना चलाई जा रही जिसके अंतर्गत महिला, युवाओ एवं बच्चों के समूहों का गठन किया गया । बच्चों के समूह में बाल अधिकारों के साथ साथ पर्यावरणीय अधिकार भी खेल खेल में बताये जाते है । साथ ही कुछ अन्य गतिविधियों से भी बाल मन को प्रकृति से जोड़ने का कार्य किया जाता है । इस बरतसात के मौसम में बच्चों ने अपने घर के आस पास व खेतों में पौधे रोपे साथ उनकी देखभाल करने की ज़िमेदारी भी समूह के सभी सदस्यों ने ल

Rakshabandhan : राज्य में धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार , पढे विशेष रिपोर्ट ।।web nesw।।

चित्र
रक्षाबंधन पर्व की रही प्रदेश में घूम । राज्य में आज भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर सरकार द्वारा राज्य की करीब 50 हजार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को राखी के त्यौहार पर एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि का तोहफा दिया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सम्मान निधि की घोषणा की। इससे पहले भी राज्यभर की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना की मुश्किल घड़ी में फ्रंट लाइन वर्कर का काम कर रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर अपना दायित्व निभा रही हैं। रक्षाबंधन पर इस बार भी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को अपनी राखियां भेजी हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किशोरियों के लिए सरकार सेनेटरी नेपकिन योजना लेकर आ रही है। रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए। बदरीनाथ, केदारनाथ, जागेश्

कोरोना अपडेट : श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
डॉ दंपति का सेवा का क्रम जारी, पृथ्वीनाथ में 101 इम्युनिटी बूस्टर किट का वितरण किया । कोरोना वाइरस के दृषिगत लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कररहा है,इसी कड़ी में बढ़ते हुए निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया । डॉ कौशिक ने इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए मंदिर कमेटी और माननीय विधायक जी को शुभकामनाए साधुवाद दिया, साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी, कार्यकर्म की हेडलाइन्स ◆श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया । ◆ कार्यक्रम में विधायक ख़ज़ान दास उपस्थित रहे । ◆ डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी, ◆ 29 जुलाई तक आप लगभग 19860 दवा की

Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। प्रदेश के 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों में लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक (समूह-ग) के 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सोमवार को इसकी विज्ञप्ति जारी की । 31 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी । शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें इंटर कॉमर्स पास युवा आवेदन कर सकते है । वहीं विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 158 पदों पर भी भर्तियां होनी है, इसमें किसी भी संकाय से 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते है । दोनों पदों के लिए हिंदी टाइपिंग अनिवार्य है। जबकि वैयक्तिक सहायक (ओटीआर) के लिए शार्टहैंड भी जरूरी है। 31 जुलाई 2020 से आवेदन शुरू हो जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर तक चलेगी । हेडलाइन्स ◆लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक के पदों पर होगी भर्ती ◆ 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन, 14 सितंबर अंतिम तिथि ◆ समूह ग की 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ◆शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 14

Cm News : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने Google के सीईओ को निवेश करने के लिए लिखी चिट्ठी, जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कोरोना काल में वैश्विक निवेश बढ़ाने की उत्तराखंड सरकार ने कवायत की तेज । वैश्विक माहमारी कोरोना का असर रोजगार पर बहुत ज्यादा पड़ा , धीरे धीरे स्थिति सामान्य करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है , इसी कड़ी में उत्तराखंड ने वैश्विक निवेश बढ़ाने की कोशिशें तेज कर दी है जिससे रोजगार के साधन बढ़ने की संभावना बढ़ेगी उत्तराखण्ड के युवाओ के साथ साथ प्रवासी युवाओ को भी उत्तराखंड में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने गूगल के सीईओ को निवेश बढ़ाने के लिए लिखा पत्र आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई जी को पत्र लिखकर उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश करने का अनुरोध किया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत विकास के वैकल्पिक माॅडल पर काम करना होगा। छोटे शहरों में आईटी क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं। पिचाई जी से गूगल के भारत में निवेश की योजना में उत्तराखंड को शामिल करने का अनुरोध किया है। उत्तराखंड सरकार हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है। यह भी पढ़ें -  कोविड का प्रभाव खत्म होने के बाद फिल्म फेस्टिवल पर विचार किया जायेगा - मुख

Aipan Rakhi : इस इस रक्षाबंधन "ऐपण राखी" थीम के साथ लॉन्च हुई ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती की ऐपण राखी।।web news।।

चित्र
इस रक्षाबंधन आप सभी के लिए "ऐपण राखी" उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मंडल में प्रसिद्ध लोककला ऐपण के प्रचार प्रसार में लगी मीनाक्षी खाती ने इस रक्षाबंधन के शुभ अवसर के लिए ऐपन रखी लॉन्च की , लोककला ऐपन से सजी इन खुबसूरत राखियों की खूब चर्चा हो रही है । इन राखियों का डिजाइन ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती द्वारा किया गया है । लोकल टू वोकल का अच्छा उदहारण है ऐपण राखी भारत चीन विवाद के बाद पूरे देश में लोकल टू वोकल की गूंज सुनाई दी , इसी अवसर का लाभ लोककला के प्रचार प्रसार के लिए उठाते हुए ऐपण गर्ल मिनाक्षी खाती ने ऐपन रखी लॉन्च की। इन राखियों में लॉन्चिंग एक्सक्लुसिव ऑफर भी चल रहे है । कैसे ऑर्डर करें ऐपण रखी मीनाक्षी खाती ने  Minakrti - The Aipan Project  के माध्यम से लोककला ऐपण को मार्केट से जोड़ा है, इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से ऐपण रखी भी लॉन्च की गई है ।अगर आप इन रखियो से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है या ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते है तो मीनाक्षी खाती के ऐपण प्रोजेक्ट के ऑफिशियल फ़ेसबुक पेज पर संपर्क कर सकते है। ऑफिशियल फेसबुक पेज का लिंक - Minakrti - The Aipan Projec

Frist look : मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन ऋषिकेश की तस्वीरें सोशल मीडिया में की शेयर, आप भी देखें मनमोहन तस्वीरें।।web news।।

चित्र
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की फ़ोटो सोशल मीडिया में खूब पसन्द की जा रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम तेजी से हो रहा है ।इसे पूरा करने के लिए  रेलवे सभी निर्माण दाई संस्थाएं रात दिन रात-दिन जुटी हुई हैं, रेलवे की इस महत्वकांक्षी परियोजना का  2024-25 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  अपने फेसबुक अकाउंट में योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की फ़ोटो शेयर कर इस परियोजना को एक बार फिर चर्चाओं में ला दिया है , रेलवे स्टेशन की मनमोहक तस्वीर सोशल मीडिया में छा गयी है ,कई लोगों ने फ़ोटो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की है । यह तस्वीरें इनती मनोहक है कि भारत के केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी अपने आप को रोक न सके और इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर दी । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा-  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश, की पहली तस्वीरें साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की

Rain water harvesting : पहाड़ों में हैस्को की बरसात के पानी की बूंद बूंद बचाने का अभियान।। web news ।।

चित्र
पहाड़ों में हैस्को की बरसात के पानी की बूंद बूंद बचाने का अभियान उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों के साथ साथ देश के अन्य राज्यों में डॉ अनिल प्रकाश जोशी द्वारा संचालित हैस्को संस्था की बसासत के पानी की बूंद बूंद बचाने के अभियान की वेब न्यूज़ की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट बरसात का पानी पहाड़ और पहाड़ियों के काम लाने की सफल अभियान उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों के साथ साथ देहरादून जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र नाग थात के गांवों में पानी की समस्या को देखते हुए हैस्को संस्था ने जरूरत मंद परिवारों को 750 ली कि टंकी उपलब्ध कराई जिससे पानी वर्षा जल एकत्र कर घर के कामों में प्रयोग किया जा सके । इस बरसात पानी की एक एक बूंद इकठ्ठा करने के लिए तैयार रहें, पानी बनाना नही बचाया जा सकता है - डॉ किरन नेगी, सीनियर साइंटिस्ट , हैस्को जल संरक्षण के संदेश के साथ आत्म निर्भर भारत की ओर, वर्षा जल को संरक्षित कर एक ओर डॉ अनिल प्रकाश जोशी जी द्वारा संचालित हैस्को संस्था पर्यवरण के प्रति लोगों की समझ बढ़ाने का काम कर रही है वहीं संस्था के तकनीक विशेषज्ञओं द्वारा गावँ के स्थानीय युवाओं को प्रश

Since park : गोपेश्वर, चमोली में बना जिलाधिकारी की पहल पर बना साइंस पार्क ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड के चमोली जिले में बना पहल साइंस पार्क चमोली जिले के कोठियालसैंण मे सांइस पार्क बनाया गया है। साइंस पार्क में आने वाले बच्चे और अन्य लोग विज्ञान को आसानी से और व्यावहारिक रूप में जान सकेंगे। पार्क में उन बातों को आकृतियों से समझाया गया है, जिनको बच्चे किताबों से पढ़कर नहीं समझ सकते हैं। विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कोठियासैंण में साइंस पार्क का विधिवत् उद्घाटन किया।  सांइस पार्क में विज्ञान के सिद्धातों को व्यवहारिक तौर पर समझाने वाले उपकरणों से बच्चों को काफी मदद मिलेगी। पार्क में सिद्धातों के साथ प्रैक्टिकल कर इनको आसानी से भी समझ सकेंगे। इससे उनमें तार्किक सोच विकसित होगी- अरविंद पांडे, शिक्षा मंत्री  साइंस पार्क जिलाधिकारी की विशेष पहल पर बनाया गया जिलाधिकारी, चमोली स्वाति एस भदौरिया की खास पहल पर प्रदेश के इस दूरस्थ जनपद के स्कूली बच्चों एवं विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए कोठियालसैंण, गोपेश्वर में साइंस पार्क का विधिवत शुभांरभ हो गया है। सांइस पार्क में बिरला साइंस म्यूजियम हैदराबाद से विज्ञान

Good news: जगतबंधु सेवा ट्रस्ट की सीनियर सिटीजन सेवार्थ हेतु निशुल्क वाहन एवं भोजन सेवा का शुभारंभ, जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
जगतबंधु सेवा ट्रस्ट का सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क वाहन एवं भोजन सेवा का शुभारंभ जगतबंधु सेवा ट्रस्ट व भारत विकास परिषद क्लिमेंट टाउन शाखा ने सीनियर सिटीजन सेवार्थ हेतु निशुल्क वाहन सेवा शुरू की गई है l संस्था के माध्यम से विगत 1 वर्ष से सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है l संस्था के माध्यम से सुबह एवं शाम का भोजन सीनियर सिटीजन के सेवार्थ हेतु पिछले 1 वर्ष से निशुल्क दिया जाता है l संस्था के द्वारा आज सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क वाहन सेवा शुरू की गई है l इस सेवा का लाभ वह सीनियर सिटीजन निशुल्क उठा सकते हैं जो घर पर अकेले रहते हैं l संस्था के माध्यम से यह सेवा बिल्कुल निशुल्क है एवं कोई भी सीनियर सिटीजन आपातकालीन स्थिति में इस सेवा का लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं l साथ ही साथ संस्था के द्वारा प्रॉपर सैनिटाइजिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा lप्रत्येक राइडिंग के बाद गाड़ी को प्रॉपर तरीके से सैनिटाइज भी किया जाएगा l साथ ही साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा l संस्था के द्वारा एक सेवक की व्यवस्था की गई है जो कि सीनिय

अच्छी पहल: उत्तराखंड विधानसभा की दीवारों पर उकेरी गई नंदा देवी राजजात यात्रा के भित्ति चित्र , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की दीवारों पर उत्तराखंडी संस्कृति की झलक दिखाने का अनूठा प्रयास किया आज उतराखण्ड की विधानसभा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा उतराखण्ड की लोक नन्दा जात पर आधरित कलाकीर्तियो का लोकार्पन किया गया उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने एवं विरासत को संजोने के उद्देश्य से उत्तराखंड विधान सभा परिसर की बाहरी दीवार पर नंदा देवी राजजात यात्रा को भित्ति चित्र (म्यूरल) के रूप में प्रदर्शित किया गया है। कलाकारों के मंच पर पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष ने यह घोषणा करी थी कि उत्तराखण्ड की विधान सभा में उत्तराखण्डी संस्कृति दिखनी चाहिए , आज उत्तराखण्ड विधानसभा की दीवार देव कलाकृतियों से जगमगा रही है यह एक अच्छी एवं पहल स्वागत योग्य पहल है उत्तराखंड विधानसभा परिसर की चार दिवारी पर गढ़वाल एवं कुमाऊं की संस्कृति को जोड़े हुए #नंदा राजजात यात्रा को 10 भित्ती चित्र के माध्यम से दिखाने का अनूठा प्रयास किया गया है। यात्रा के सभी पड़ावों को भित्ति चित्र के रूप में उकेरा गया है।ये भित्ति चित्र इतने आकर्षक व सजीव हैं कि बरबस ही

Corona warrior : देहरादून जिले के आज के कोरोना वरियर्स हरीश कुकरेजा और डाॅ हर्ष धामी , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
लॉक डाउन अवधि के आज के कोरोना वरियर्स DM ऑफिस द्वारा घोषित ।। लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज (27 जून 2020) के कोरोना वारियर्स- सिविल सोसायटी से कोरोना वारियर हरीश कुकरेजा कोरोना वारियर हरीश कुकरेजा ने भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, संस्था देहरादून लाॅकडाउन अवधि में जरूरतरमंदो हेतु भोजन पैकेट एवं खाद्य सामग्री, वितरित कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया।साथ ही स्वछता, सोशल डिस्टनसिंग , फेस कवर,फेस मास्क लगाने के बारे में बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया शासकीय विभाग से कोरोना वारियर डाॅ हर्ष धामी शासकीय विभाग से कोरोना वारियर डाॅ हर्ष धामी डाॅ हर्ष धामी आर्येवेदिक चिकित्सा अधिकारी, /नोडल अधिकारी क्वारेंटीन सेन्टर ने क्वारेंटीन सेन्टर में कार्यरत रहकर अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहें है ।

Good news : कौशिक होम्योपैथिक क्लीनिक का सेवा का क्रम जारी, पुलिस मुख्यालय में होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण किया , पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक अब तक 11200 होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब के निशुल्क वितरण कर चुके है । वैश्विक माहमारी कोरोना के चलते पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकारों , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहा है, हाईलाइट्स ◆25 मई से दवा का निशुल्क वितरण अभियान की शुरुआत की गयी । ◆डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने स्टाफ को दवा के बारे में जानकारी दी। ◆11200 दवा की किट निशुल्क वितरित कर चुके है। ◆दवा का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहे है। आज शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और जाने माने कैरियर काउंसलर डॉ मुकुल शर्मा के साथ उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर शअशोक कुमार जी , एवं एस.पी. पुलिस मुख्यालय जया बलूनी जी को निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 13