रविवार, 28 जून 2020

Corona warrior : देहरादून जिले के आज के कोरोना वरियर्स हरीश कुकरेजा और डाॅ हर्ष धामी , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।


लॉक डाउन अवधि के आज के कोरोना वरियर्स DM ऑफिस द्वारा घोषित ।।

लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज (27 जून 2020) के कोरोना वारियर्स-

सिविल सोसायटी से कोरोना वारियर हरीश कुकरेजा

कोरोना वारियर हरीश कुकरेजा ने भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, संस्था देहरादून लाॅकडाउन अवधि में जरूरतरमंदो हेतु भोजन पैकेट एवं खाद्य सामग्री, वितरित कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया।साथ ही स्वछता, सोशल डिस्टनसिंग , फेस कवर,फेस मास्क लगाने के बारे में बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया
शासकीय विभाग से कोरोना वारियर डाॅ हर्ष धामी

शासकीय विभाग से कोरोना वारियर डाॅ हर्ष धामी

डाॅ हर्ष धामी आर्येवेदिक चिकित्सा अधिकारी, /नोडल अधिकारी क्वारेंटीन सेन्टर ने क्वारेंटीन सेन्टर में कार्यरत रहकर अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहें है ।

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें