Uttrakhand Breaking : त्रिवेंद्र सरकार ने गांवों के चहुँमुखी विकास लिए 238.38 करोड़ ट्रांसफर किए, पढ़ें ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत को कितना कितना अनुदान मिला, ।। web news ।।
त्रिवेंद्र सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायतों को 238.38 करोड़ हस्तांतरण किये
आज सचिवालय परिसर में पी. एफ. एम. एस. के माध्यम से समस्त त्रिस्तरीय पंचायतों को 15 वें वित्त आयोग (केंद्रीय वित्त Untied Fund) तथा चतुर्थ राज्य वित्त की कुल अनुदान धनराशि ₹238.38 करोड़ को एक साथ डिजिटल हस्तांतरण किया गया।
पंचायतों में अधिक से अधिक विकास हो इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है, पंचायती संस्थाओं को सीधा पैसा पहुंचाने से विकास की गति तेजी से आगे बढ़ेगी और हमारे गांवों का चहुँमुखी विकास होगा-त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड
पी.एफ.एम.एस.के माध्यम से समस्त त्रिस्तरीय पंचायतों को ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत 15वां वित्त आयोग की ,अनुदान धनराशि (करोड़ में)
◆ग्राम पंचायत -107.62 (Untied Fund),37.97 राज्य वित्त आयोग
◆क्षेत्र पंचायत -14.35(Untied Fund),28.43राज्य वित्त आयोग
◆जिला पंचायत 21.52 (Untied Fund), 28.43 राज्य वित्त आयोग
◆ कुल अनुदान धनराशि 238.38 करोड़दो (सौ अड़तीस करोड़ अड़तीस लाख रूपये)
◆15वां वित्त आयोग (केन्द्रीय वित्त Untied Fund), चतुर्थ राज्य वित्त की अनुदान राशि का एक साथ डिजिटल हस्तांतरण किया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें