मंगलवार, 30 जून 2020

Pm Modi: आज प्रधानमंत्री करेंगे देश को सम्बोधित, जाने किस बात की लगाई जा रही है अटकलें।।web news।।


आज शाम पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को देश को संबोधित करेंगे, पीएम मोदी 30 जून को शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे । देश भर में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गलवाना घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ तनाव बरकरार है । ऐसे में पीएम मोदी का मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन काफी अहम माना जा रहा है ।


कोविड 19 बढ़ते मामले और चीनी से सीमा विवाद कर सकते है बड़ा फैसला

पीएम मोदी के सम्बोधन से पहले अटकलें लगाना तेज हो गयी है हो भी क्यों न जब जब पीएम मोदी देश को संबोधित करते है कुछ यूनिक जरूर होता है , लास्ट टाइम मोदी आर्थिक फैकेज की घोषणा अपने संबोधन में कर चुके है वर्तमान हालत के चलते कोविड 19 के बढ़ते केस और loc पर चीन के साथ विवाद के इर्दगिर्द देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन रह सकता है।

सरकार का बड़ा फैसला 59 चीनी app बैन

भारत सरकार ने 59 मोबाइल एप को प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउसर और अन्य चाइनीज एप शामिल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन 59 एप्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है क्योंकि ये एप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं।

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें