Jobs alarm : उत्तराखंड सर्किल में पोस्ट आफिस में बम्पर वेकैंसी , जाने कैसे करें अप्लाई ।। web news ।।
उत्तराखंड सर्किल में आए जीडीएस के पद। अपने प्रियजनों से अवश्य शेअर करें।
पोस्ट का नाम: BPM/ ABPM / ग्रामीण डाक सेवकरिक्ति की संख्या: 724 पद
वेतनमान: 10000/- से 14500/- रुपये (प्रति माह)
समुदाय के अनुसार पोस्ट:
UR: 411 पद
OBC: 96 पद
EWS: 38 पद
SC: 134 पद
ST: 27 पद
PWD-A: 02 पद
PWD-B: 09 पद
PWD-C: 07 पद
उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस भर्ती 2020
◆ शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को संबंधित राज्य सरकार/ केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित राज्य बोर्डों से मैट्रिक स्तर (हाई स्कूल) परीक्षा पास चाहिए।
◆ राष्ट्रीयता: भारतीय
◆आयु सीमा: 19.01.2018 को न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है
◆आयु छूट: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग 5 वर्ष और ओबीसी-एनसीएल वर्ग 3 वर्ष
◆नौकरी स्थान: उत्तराखंड
◆चयन प्रक्रिया: चयन अकादमिक योग्यता पर आधारित होगा।
◆आवेदन शुल्क: OC/OBC पुरुष उम्मीदवारों को 100 / -रु का भुगतान करना होगा किसी भी प्रधान डाकघर में, सभी महिला और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए छूट है।
अभ्यर्थी उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट
◆https://indiapost.gov.in या
◆ http://www.appost.in/gdsonline
◆महत्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 08 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 जुलाई 2020
◆ महत्वपूर्ण लिंक:
★विज्ञापन लिंक : http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx
★ऑनलाइन आवेदन करें: https://indiapostgdsonline.in/phase7/fee.aspx
★आधिकारिक वेबसाइट: http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx
◆ महत्वपूर्ण निर्देश: आप उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस जॉब करने से पहले जरूरी है कि फुल नोटिफिकेशन / विज्ञापन पढ़ लें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें