Good news: जगतबंधु सेवा ट्रस्ट की सीनियर सिटीजन सेवार्थ हेतु निशुल्क वाहन एवं भोजन सेवा का शुभारंभ, जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।
जगतबंधु सेवा ट्रस्ट का सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क वाहन एवं भोजन सेवा का शुभारंभ
जगतबंधु सेवा ट्रस्ट व भारत विकास परिषद क्लिमेंट टाउन शाखा ने सीनियर सिटीजन सेवार्थ हेतु निशुल्क वाहन सेवा शुरू की गई है l संस्था के माध्यम से विगत 1 वर्ष से सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है l संस्था के माध्यम से सुबह एवं शाम का भोजन सीनियर सिटीजन के सेवार्थ हेतु पिछले 1 वर्ष से निशुल्क दिया जाता है l संस्था के द्वारा आज सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क वाहन सेवा शुरू की गई है l इस सेवा का लाभ वह सीनियर सिटीजन निशुल्क उठा सकते हैं जो घर पर अकेले रहते हैं l संस्था के माध्यम से यह सेवा बिल्कुल निशुल्क है एवं कोई भी सीनियर सिटीजन आपातकालीन स्थिति में इस सेवा का लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं l साथ ही साथ संस्था के द्वारा प्रॉपर सैनिटाइजिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा lप्रत्येक राइडिंग के बाद गाड़ी को प्रॉपर तरीके से सैनिटाइज भी किया जाएगा l साथ ही साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा l संस्था के द्वारा एक सेवक की व्यवस्था की गई है जो कि सीनियर सिटीजन को अस्पताल लाने एवं ले जाने के लिए भी तत्पर रहेगा के साथ ही साथ उसे सभी अस्पतालों का अच्छी जनकारी भी होगी, जिससे किसी भी सीनियर सिटीजन को किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े l संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी सीनियर सिटीजन मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान नहीं होना पड़े, संस्था सभी सीनियर सिटीजन का उचित सम्मान करेगी एवं अपनी सभी सेवाएं तन मन धन से करने की कोशिश करेगी इस सेवा में विशेष सहयोग भारत विकास परिषद क्लिमेंट टाउन का रहा ।आज के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहे
सुमित प्रजापति संस्थापक जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट, गणेश चंद्र अंजना महेश्वरी सचिव भारत विकास परिषद आर पी अग्रवाल, जे के मंडोला अध्यक्ष, लक्ष्मी अगरवाल, राजेश परमार, सुमन जैन जी, प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रम, मुख्य अतिथि लॉयन डॉ अश्विनी कंबोज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, योगेश अग्रवाल रोहित कोचगावे, जी के मित्तल, सविता कपूर, गैलेक्सियन स्कूल से चेयरमैन डॉक्टर मयंक सिंह गोर आदि ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें