बचपन बचाओ : जिला टास्क फोर्स ने अस्पताल की कैंटीन से किया तीन बच्चों को रेस्क्यू , जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।
तीन बच्चों को किया गया निजी अस्पताल की कैंटीन से रेस्क्यू
लॉक डाउन धीरे धीरे से अनलॉक की स्थिति पर है ,देहरादून जिले में भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही है साथ ही बढ़ रहा है कोरोना महामारी का खतरा, एक ओर आर्थिक गतिविधियां जरूरी है दैनिक जीवन यापन के लिए जरूरी लेकिन इसके साथ ही बच्चों के बचपन के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ का काम शुरू हो गया है , ऐसी ही घटनाओं की धरातल पर देखने के लिए निकली जिला टास्क फोर्स को तीन बच्चों को बचाने में कामयाबी मिली । घटना है एक निजी अस्पताल की कैंटीन की जहां तीन बच्चों को मौके पर काम करते हुए पाया गया । बच्चों को पटेल नगर थाने में लाकर उनकी जीडी एण्ट्री की गई व मालिक के खिलाप बालश्रम अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।अग्रिम कार्यवाही के लिए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया व उनके आदेशनुसार बच्चों को आश्रय दिया गया ।
बच्चों को रेस्क्यू करने जिला टास्क फोर्स की टीम इस प्रकार है
◆ बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल , संदीप पन्त
◆चाइल्ड लाइन से दीपा शर्मा
◆ मदर्स एंजिल चिल्ड्रन सोसायटी से जहांगीर आलम
◆ पटेल नगर थाने से अजय (हेड कांस्टेबल)
◆चाइल्ड लाइन से दीपा शर्मा
◆ मदर्स एंजिल चिल्ड्रन सोसायटी से जहांगीर आलम
◆ पटेल नगर थाने से अजय (हेड कांस्टेबल)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें