संदेश

हिमालय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमालय दिवस : नौबत ढोल बजा कर सामाजिक संगठनों ने सरकार से किया हिमालय के वाशिंदों को बचाने का किया आग्रह ।।web news।।

चित्र
देहरादून।। हिमालय दिवस के अवसर पर जाड़ी संस्था के संस्थापक द्वारिका प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व मे गाँधी पार्क देहरादून मे बीज बम अभियान, सामाजिक विकास अनुसंधान एवं परिवर्तन सोसायटी, आगाज फेडरेशन व उत्तराखंड समता अभियान के कार्यकर्ताओ ने दिन 11 बजे से 1 बजे तक नौबत ढोल बजा कर जनगीत गा करसरकार से हिमालय व हिमालय के वाशिंदो को बचाने का आग्रह किया । हिलामय दिवस के अवसर पर सरकार से सामाजिक संगठनों की हिमालय के वाशिंदों को बचाने की मांगें ◆ राज्य में वन कानून 2006 को शीघ्र लागू किया जाय ◆मानव एवं वन्य जीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान को अनिवार्य रूप से लागू किया जाय ◆ वन एवं वन्यजीवो की सुरक्षा के प्रभावी उपाय किये जाय। ◆वनों पर स्थानीय लोगों के हक- हकूक को बरकरार रखा जाय एवं यहाँ के वाशिन्दों को हिमालय संरक्षक का दर्जा मिले। ◆प्रवासी नागरिकों के रोजगार एवं पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाय। ◆उत्तराखण्ड के समस्त स्कूलो जिनमे मिड दे मील बनता है वह पर सप्ताह के एक दिन आवश्यक रूप से गढ़ भोज शामिल किया जाय । ◆ चार धाम सड़क परियोजना से हुए पर्यावरण के नुकसान