ग्राम्या-2 परियोजना के अंतर्गत गंगोत्री संस्था ने महिला किसानों का 5 दिवसीय अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना (ग्राम्या-2), उत्तरकाशी प्रभाग, पुरोला के तत्वाधान में उपपरियोजना निदेशक अजय कुमार के निर्देशन में सहयोगी संस्था गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति, देहरादून द्वारा 5 दिवसीय अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 05-09-2021 से 09-09-2021 तक जिला अल्मोड़ा में किया गया जिसमें प्रभाग की मोरी, पुरोला व नौगांव यूनिटों की प्रगतिशील महिला कृषकों, फैसिलीटेटर व कॉऑर्डिनेटर द्वारा प्रतिभाग किया गया। अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला, अल्मोड़ा में दिनांक 06-09-2021 को एकीकृत कृषि प्रबंधन पर प्रशिक्षण भी दिया गया व केन्द्र में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हेतु भ्रमण भी करवाया गया। प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर दिया गया जिनमें डॉ० एस. एस. सिंह द्वारा सब्जी उत्पादन, वित्त प्रबंधन व उन्नत प्रजातियों का चयन, डॉ० राकेश नेल द्वारा पादप संरक्षण, खाद का महत्व एवं चयन, डॉ० राजेश कुमार द्वारा मृदा संरक्षण व मृदा को उर्वर बनाने के उपाय व बेमौसमी सब्जियों की जानकारी व डॉ० मुक