संदेश

सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी खबरें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम्या-2 परियोजना के अंतर्गत गंगोत्री संस्था ने महिला किसानों का 5 दिवसीय अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया ।

चित्र
उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना (ग्राम्या-2), उत्तरकाशी प्रभाग, पुरोला के तत्वाधान में उपपरियोजना निदेशक अजय कुमार के निर्देशन में सहयोगी संस्था गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति, देहरादून द्वारा 5 दिवसीय अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 05-09-2021 से 09-09-2021 तक जिला अल्मोड़ा में किया गया जिसमें प्रभाग की मोरी, पुरोला व नौगांव यूनिटों की प्रगतिशील महिला कृषकों, फैसिलीटेटर व कॉऑर्डिनेटर द्वारा प्रतिभाग किया गया। अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला, अल्मोड़ा में दिनांक 06-09-2021 को एकीकृत कृषि प्रबंधन पर प्रशिक्षण भी दिया गया व केन्द्र में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हेतु भ्रमण भी करवाया गया। प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर दिया गया जिनमें डॉ० एस. एस. सिंह द्वारा सब्जी उत्पादन, वित्त प्रबंधन व उन्नत प्रजातियों का चयन, डॉ० राकेश नेल द्वारा पादप संरक्षण, खाद का महत्व एवं चयन, डॉ० राजेश कुमार द्वारा मृदा संरक्षण व मृदा को उर्वर बनाने के उपाय व बेमौसमी सब्जियों की जानकारी व डॉ० मुक

स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पीएनबी आर सेटी ने महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

चित्र
पीएनबी आर सेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम सभा बड़ौवाला में महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया डोईवाला ब्लाक के ग्राम सभा बड़ोवाला के आंगनबाड़ी में पी. एन. बी. आर सेटी विभाग के द्वारा महिलाओं को 10 दिवसीय पेपर कवर एनवल्प, कैरी बैग एवम पेपर बैग मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।    प्रशिक्षण शिविर में NRLM से जुड़ी स्वंय सहायता समूह की 25 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया जो 10 दिन तक चला जिसमें बैग बनाना सिखाया गया । महिलाओं को सरकारी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैक लोन के बारे में जानकारी दी गयी एवं प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में बताया गया । साथ ही ऑनलाइन बिजनेस कैसे किया जाता है इसका भी प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के बाद आज पीएनबी आरसेटी के द्वारा महिलाओं को सर्टिफिकेट दिया गया। आज के कार्यक्रम में इस दौरान आर सेटी से धीरेंद्र वर्मा, जहांगीर आलम, कनिका तोमर और डोईवाला ब्लॉक से देवयंती थपलियाल व महिला स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाएं उपस्थित रही । वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttar

मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने विधानसभा घेराव स्थगित किया ।।web news।।

चित्र
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने 25 अगस्त को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम किया स्थगित राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए 25 अगस्त को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा गया था। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा आक्रोश को देखते हुए इससे पूर्व प्रदेश के मुखिया द्वारा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों को वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया। आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय, मंडलीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों के साथ वार्ता की गई। मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि कर्मचारी हित में जो भी संभव होगा वह मेरी सरकार द्वारा किया जाएगा। पदाधिकारियों द्वारा अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री से यह कहा गया कि नई पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के हित में नहीं है। 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को जो सेवानिवृत्त के समय 80000 वेतन ले रहा है उसे केवल 1100-1200 रुपए मासिक पे

विश्व एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग दिवस के अवसर पर देहरादून में सामाजिक संस्थाओं ने आयोजित की प्रदेश स्तरीय विचार गोष्ठी ।।Web News।।

चित्र
सामजिक संस्थाओ ने बढ़ती मानव तस्करी को रोकने के लिए किया मंथन देहरादून । विश्व एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समाधान, इम्पॉवरिंग पीपुल, बचपन बचाओ आंदोलन , मैक संस्था, समर्पण संस्था आदि संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रदेश स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में विभिन्न संस्थाओ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यानुभव एवं कार्यक्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से जुड़ी बातें रखीं ।  विचार गोष्टी में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र कुमार ने मानव तस्करी के विभिन्न आयामों एवं एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग डे के विषय में विस्तार से जानकारी दी। समाधान एनजीओ की रेनू डी सिंह ने सामाजिक कार्यों में कानूनी दिक्कतों के बारे मेंसमझाया ।  डीएलएसए की सचिव सिविल जज ( सीनियर डिवीजन ) नेहा कुशवाहा ने मानव तस्करी और पॉक्सो पीड़ितों के लिये दी जा रही कानूनी सहायता और मुआवजे से सम्बंधित जानकारी एवं प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी । गोष्ठी में सुरेश उनियाल, जहांगीरआलम , शमीना सिद्दीकी, मानसी मिश्रा, निधि कुकरेती आदि ने भी अपने विचार एवं मानव तस्करी को

हरेला पर्व के अवसर पर जनजागरुकता अभियान ,पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
देहरादून | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला समाज कल्याण विभाग, वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन,आपका आसरा और निश्चय वेलफेयर सोसाइटी संस्थाओ ने हरेला पर्व के अवसर पर जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बच्चों के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता की गई जिसमें बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के सन्देश वाले व प्राकृतिक दृश्य की पेंटिंग बनाई, साथ ही पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।  कार्यक्रम के दौरान नशे के प्रति जागरूक भी किया गया , जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । देहरादून मे बढ़ रहे नशे से भी बच कर रहेंगे। सभी बच्चों ने शपथ ली कि न हम नशा करेंगे ना करने देंगे। कुछ बच्चों ने अपने श्रेत्र मे फैल रहे नशे की समस्या के बारे भी बताया।  कार्यक्रम के अंतिम सेशन में पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में मानसी मिश्रा, सबीना, नीतू वालिया,कीर्तिका श्रेत्री आदि लोग उपस्थित रहे। यह भी पढे  ◆ जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।। ◆ समर्पण सोसाइटी ने “स्वच्छता

समर्पण सोसाइटी ने “स्वच्छता पखवाडा” जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया ।।web news।।

चित्र
आज समर्पण सोसाइटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने CSR-ONGC के सहयोग से “स्वच्छता पखवाड़ा ‘’ के अंतर्गत लोहारवाला ,कौलागढ़ रोड में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी I आज के जन जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल वर्चुअल माध्यम से जुड़े उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना की, उन्होंने कहा CSR-ONGC व समर्पण संस्था द्वारा बिंदाल नदी किनारे वाली बस्तियों को लेकर इस अभियान की अति आवश्यकता है।  डॉ.गीता खन्ना अध्यक्षा समर्पण संस्था द्वारा बताया गया कि इस स्वच्छता पखवाडे में बिंदाल की 7 बस्तियों में यह कार्यक्रम किए जाएँगे । इस के अंतर्गत क्विज ,लघु फिल्म ,पेम्पलेट ,पोस्टर प्रदर्शनी व् विशिष्ट जनों द्वारा भाषणों के माध्यम से जन जागरूकता की जाएगी । आज के कार्यक्रम में अपने उद्भोदन में विजय राज ,अधिशासी निदेशक CSR-ONGC द्वारा बिंदाल पर बसी बस्तियों में स्वच्छता व सफाई पर आधारित इस कार्यक्रम को करने हेतु समर्पण संस्था को शुभकामनाएं दी गयी व आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को किया जाता रहेगा । समर्पण संस्था ने महिलाओं व बच्चों को क्विज प्रतियोग

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का देशभर में वृक्षारोपण अभियान, एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम, पढिए रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
वृक्षारोपण कर एनपीएस कार्मिकों ने दिया सरकार को पुरानी पेंशन बहाली का संदेश: डॉ० पसबोला राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) ने उत्तराखंड के समस्त जिलों सहित सम्पूर्ण भारत देश में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया । NOPRUF उत्तराखंड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने बताया कि मोर्चा ‌के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी एस रावत के संदेश पर "एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम" अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्त्वाधान में चलाए जा रहे वार्षिक वृक्षारोपण के माध्यम से प्रदेश के कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी । 12 जुलाई सोमवार के दिन विगत वर्ष की भांति कार्मिकों ने पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए कार्मिकों के संरक्षण के लिए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी।गयी । प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने जनपद टिहरी से अभियान की शुरुआत करते हुए पौधा रोपित करते हुए कहा कि नई पेंशन से आच्छादित कार्मिकों के साथ सरकार अनदेखी कर रही है , सेवानिवृति उनके लिए एक अभिशाप बन चुकी है । प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त ने कहा कि अपने

अच्छी पहल: सामाजिक संस्थाओं ने नशे की हालत में घर छोड़कर गयी नाबालिग बालिका का रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र भेजा ।।web news।।

चित्र
सामाजिक संस्थाओं की पहल पर एक्टिव हुए सरकारी विभाग, नाबालिक लड़की का रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र भेजा मदर्स एंजल चिल्ड्रन सोसाइटी( मैक संस्था) और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था ने 16 वर्ष की नाबालिग बालिका जो नशे की लत में घर छोड़कर चली गयी थी ,उसे पुलिस, जिला समाज कल्याण देहरादून, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल आयोग की मदद से रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जिससे बालिका को नशे की लत से बाहर निकाला जा सके। नाबालिग बच्ची की माँ ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बताया कि उनकी बेटी अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्मेक का नशा करती है,और कई दिनों तक घर से नहीं आयी, बालिका की माता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी के कुछ दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद बालिका के दोस्तों ने बोला कि वह अब उसे हमेशा के लिए गायब कर देंगे। जिसके कुछ दिन के बाद से ही उनकी बेटी गायब हो गई। बालिका की माता ने इस मामले की सूचना गढी कैंट कोतवाली में भी दी थी लेकिन कुछ कार्यवाही न होनेक कारण संस्थाओ से सम्पर्क किया।  संस्था द्वारा बाल आयोग को पत्र लिखने के बाद बाल आयोग की पहल पर गुमशुदगी

Online comptition : स्पेक्स ने ऑनलाइन प्रतियोगिता के रिज़ल्ट घोषित किए ।।web news।।

चित्र
स्पेक्स के ऑनलाइन राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में 7624 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ऑनलाइन प्रतियोगिता स्पेक्स के हुन्चा ऐप्प के माध्यम से आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में हुन्चा ऐप्प में 5680, ईमेल द्वारा 1000 व व्हॉट्सएप्प द्वारा 800 बच्चो ने प्रतिभाग किया। कक्षा 1 से स्नातकोत्तर तक तक के प्रतिभागियों ने 4 ग्रुप के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया । ऑनलाइन प्रतियोगिता स्पेक्स देहरादून द्वारा राज्य एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून यूकोस्ट के सहयोग एवं पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश, श्री देवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (उत्तराखंड चेप्टर ) के सह संयोजन में 5 जून पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी,राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में 7624 बच्चो ने प्रतिभाग किया।यह प्रतियोगिता "प्रकृति संरक्षण" विषय पर पोस्टर एवं कार्टून बनाने पर आधारित थी । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो में करोना महामारी के समय उनकी रचनात्मकता को प्रेरित करना, उनमें प्रकृति संरक्षण के प्रति वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्

कौशिक होम्योपैथिक का सेवा का क्रम जारी आज 101 इम्यूनिटी बूस्टर दवा जरूत्तमदों के लिए सामाजिक संगठनों को दी , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
होम्योपैथिक इम्यूनिटी दवा समाज सेवी एवं टर्निंग पॉइंट संस्था की गीता साहनी एवं गौरव त्रिपाठी को रुद्रप्रयाग मे निशुल्क वितरण के लिए दी कोरोना काल के चलते पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई 2020 से नि:शुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहा है,इसी क्रम मे बढ़ते हुए आज नि:शुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट समाज सेवी एवं टर्निंग पॉइंट संस्था की गीता साहनी एवं अपना परिवार के गौरव त्रिपाठी को रुद्रप्रयाग मे वितरण करने हेतु भेट की साथ ही गीता साहनी जी ,दामिनी राणा, गौरव और उनकी पूरी टीम को इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए शुभकामनाए साधुवाद दिया, साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने दवा के बारे में जानकारी दी । आज तक आप लगभग 2 लाख 735 दवा की किटे निशुल्क वितरित कर चुके हैं सेवा क्रम जारी है रखते हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक लाडपुर, देहरादून हेल्पलाइ

चर्चा में है : चन्दन की हरित वन क्रांति , ऑनलाइन मीटिंग से ऑक्सीजन बढ़ाने का प्रयास ।।web news।।

चित्र
कोरोना काल में हरित क्रांति का आगाज, आज हुई तीसरी मीटिंग कोरोना काल में ऑक्सीजन कमी खबरें और ऑक्सीजन से सांस अटकने जैसे भयभीत कर देने वाली तस्वीरों ने देश को झकझोर कर दिया । इन तस्वीरों ने प्रकृति की शक्ति के भी दर्शन कराने जा कार्य किया । एक एक ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमतें और मुंह मांगी कीमत देकर भी ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलना , 24 घण्टे पल पल निशुल्क ऑक्सीजन देने वाली प्रकृति के प्रति लोगों को सोचने का मौका मिला। कुछ समय से हरित वन क्रांति या यूं कहें ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए काम करने वाले युवा पर्यावरण कार्यकर्ता चन्दन नयाल आपने निस्वार्थ समाजसेवा में लगे है ।  यह भी पढ़े  ◆◆ पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेम चंदन सिंह नयाल का हरित वन क्रान्ति से जुड़ने का आह्वान  । हरित वन क्रान्ति - एक नयी सोच के साथ उत्तराखंड के चंदन नयाल जो कि आज देश के हर युवा के लिए एक आदर्श बन चुके है जिन्होंने 26 साल की छोटी सी उम्र में 50,000 से अधिक पेड़ लगा दिए और हज़ार रुकावटों के बाद भी अपने 5 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में कार्यरत है. आज उनकी इस मुहिम को उत्तराखंड और पूरे भारत से सहयोग, सराहना और प्यार म

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रांतीय ऑनलाइन बैठक में सोशल मीडिया के द्वारा आन्दोलन तेज़ करने की तैयारी ।।web news।।

चित्र
कोरोना काल में सोशल मीडिया के द्वारा तेज किया जाएगा पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन: डॉ० पसबोला राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ऑनलाइन बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि अब पुनः आंदोलन को ऑनलाइन मोड पर ले जाने का वक़्त है। इस बार कर्मचारियों के साथ हो रहे पेंशन सम्बन्धी अन्याय को जनता के पास पहुंचाया जाएगा।  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के कुमाऊँ मण्डल प्रभारी योगेश घिल्डियाल ने कहा कि ओपीएस में सरकारी तनख़्वाह की तरह ही पे कमीशन और डीए लागू होता है, वहीं एनपीएस में ये दोनों चीज़ें नदारद हैं. ‘पे कमीशन’ जहां हर 10 साल में पेंशन को गुणात्मक रूप से बढ़ा देता है, वहीं डीए के चलते भी कुछेक प्रतिशत बढ़ौतरी हर छः महीने में हो जाती है. जबकि एनपीएस में पेंशन आपको इन पांच इंश्योरेंस कंपनीज़ में से एक से मिलनी है. वो क्यूं ही हर साल, छः महीने में आपके पैसे बढ़ाए। महिला मोर्चा की गढ़वाल मण्डल प्रभारी रश्मि गौड़ ने कहा कि आज मै तो यही सोचती हूँ कि जब हम रिटायर होंगे, तब क्या होगा।क्योंकि पुरानी पेंशन तो बुढ़ापे का सहारा है।हम अपनी इज्जत से जी सकते है।किसी के आगे हाथ नही फैला सकते।

NAPSR ने स्कूल की मनमानियों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
सीएसटी विद्यालय प्रिंसिपल के विरूद्ध अभिभावकों ने दी कोतवाली विकास नगर मे तहरीर । देहरादून ।।विकास नगर आज सीएसटी हरबर्टपुर के प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों को सीबीएससी के नियम को नजर अंदाज करते हुए फेल किये जाने को लेकर एनएपीएसआर के पछवादून अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली विकास नगर मे एस आई  को तहरीर सौंपी । अपनी तरह का यह पहला मामला है जब स्कूल की मनमानियों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है । ज्ञात हो कि सीएसटी के प्रिंसिपल की मनमानियों को लेकर अभिभावक काफी समय से लेकर संघर्स कर रहे हैं । एनएपीएसआर के पछवादून अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि सीएसटी विद्यालय मे कक्षा 11वीं के 15 छात्र/छात्राओं को स्कूल प्रिंसिपल द्वारा द्वेषपूर्ण तरीके से नियमविरुद्ध फेल कर दिया था । इस बाबत जब स्कूल प्रिंसिपल से सम्पर्क साधा कर कॉपी जांच की बात की गई तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और अधिकांश बच्चे दो सब्जेक्ट मे फेल किये गए हैं जबकि CBSE के नियमानुसार प्रावधान है कि दो सब्जेक्ट मे फेल होने वाले बच्चों की कम्पार्टमेंट होती है किंतु उन्होंने सभी बातों और नियमो को मानने से इनकार करते हुए यह कहकर

भारत विकास परिषद की द्रोण शाखा की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया ।।Web News।।

चित्र
भारत विकास परिषद की द्रोण शाखा की मधु मारवाह, अध्यक्ष व रोहित कोचगवे, सचिव बने । आज भारत विकास परिषद की द्रोण शाखा की भारत विकास परिषद, रीजन-1, के कार्यालय में बैठक हुई जिसमें वर्ष 2021-22 में किए जाने वाले कार्यों एवं विभिन्न दायित्वों की चर्चा की गई साथ ही नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया । बैठक में वर्ष 2021- 22 के लिए विभिन्न प्रकल्प के लिए दायित्व को विभिन्न पदाधिकारियों के बीच बांटा गया। मधु मारवाह, अध्यक्षा,रोहित कोचगवे, सचिव,, द्रोण शाखा,नरेश भटनागर, कोषाध्यक्ष, ,सुषमा जैरथ, सुचित्रा अग्रवाल, संध्या जोशी, अनीता गुप्ता, रिचा कंबोज, मेजर प्रेमलता वर्मा, पूनम लूना, अंजना वाही, डॉ विनोद वाही, शशकुंतला वर्मा, विनीता बनर्जी, बलदेव पाराशर, स्वप्निल सिन्हा, पदाधिकारी  बैठक में पदाधिकारी उपस्थित रहे हरबंस कपूर विधायक, कैंट, देहरादून, एसएस कोठियाल, पूर्व आईजी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद, उत्तराखंड, पश्चिम प्रांत, सविता कपूर, रीजनल मंत्री, भारत विकास परिषद, रीजन-1,शुभा वर्मा, पूर्व अध्यक्षा, भारत विकास परिषद द्रोण,अनिल वर्मा, संगठन मंत्री, भारत विकास परिषद, उत्तराखंड पश्चिम प

आज के दिन : महात्मा ज्योतिबा फूले जी का 194 जयंती धूमधाम से मनायी गयी ।।web news।।

चित्र
अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जंयती पर याद किया ।  देहरादून में सामाजिक आजादी के अग्रदूत, शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फूले का 194 जयंती धूमधाम से मनायी गयी । इस मौके पर अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि शूद्रों व शूद्र अछूतों के साथ बहुत गहरा भेदभाव था तो उस समय ज्योतिबा फूले जी ने इस भेदभाव को मिटाने के लिए ब़ामहणों के खिलाफ क़ांती छेड दिया कि हम तुम्हारे गुलामी नही करेंगे तथा शिक्षा के लिए स्कूल खोला । इनकी पत्नी माता सावित्री बाई फूले जी ने महिलाओं के लिए पहली बार स्कूल खोला. ओबीसी सर्विस कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एच आर सिंह ने कहा असली गुलामी की जड शिक्षा है, डॉ0 रामविलास यादव जी ने कहा कि हमें संगठित होकर लड़ना पडेगा । इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम बचन राम राजभर जी ने कहा कि जिस तरह से महापुरुषों ने सामाजिक आजादी की लड़ाई लडकर हमें आजादी दिलाई उसको बचाये रखने के लिए आज वैसा ही लड़ाई लडनी पडेगा । देर शाम तक चले कार्यक्रम में संगठन के कृष्ण लाल वर्मा जी प्रदेश महासचिव अनिता राना जी, द्वारिका यादव

Book Bank : NAPSR के बुक बैंक में नए सत्र की निःशुल्क किताबों के लिए आ रहे है जरूरमंद ,जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
एनएपीएसआर के बुक बैंक मे फिर से लगा निःशुल्क किताबें लेने वालों का तांतां देहरादून ।।नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की मुहिम "ताकि कोई बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित" के तहत पिछले चार वर्षों से चलाए जा रहे निःशुल्क बुक बैंक मे स्कूल खुलते ही इस साल भी किताबें लेने व देने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है यहां पर अभिभावक व बच्चे न सिर्फ स्कूली शिक्षा की बल्कि सिविल सेवा, व अन्य कम्पटीशन की किताबें भी का लाभ लेने भी आ रहे हैं । बुक बैंक के संचालक आरिफ खान ने बताया कि वर्ष 2018 मे अभिभावकों को आर्थिक राहत पहुंचाने और पुस्तक विक्रेताओं की मनमानियों से बचाने के लिए तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले से शुरू हुई एनएपीएसआर की मुहिम आज एक बुक बैंक का रूप ले चुकी है और चूंकि पिछले साल लॉक डाउन के चलते अभिभावक बुक बैंक नही आ सकते थे तो उन्होंने अपनी कार को ही बुक बैंक बना दिया था और विकासनगर, ऋषिकेश, मसूरी समेत पूरे देहरादून मे जहां से भी किताबों की मांग की गई उन्होंने लगभग 1350 बच्चों तक किताबें पहुंचाई थी । किन्तु चूंकि इस साल स्तिथि सामान्य है तो लोग खुद चलकर कि

सामाजिक संस्थाओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।।web news।।

चित्र
समाज कल्याण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  व सामाजिक संस्थाओ ने नशा मुक्ति  जनजागरूकता पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया । आज कुसुम विहार क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में जिला समाज कल्याण देहरादून , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त जगरूकता कैंप का आयोजन किया गया । जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के लगभग 50 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए जिसमें नशे के दुष्प्रभाव दिखाते विभिन्न स्लोगन, पेंटिंग बनायी । साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए बच्चों को नशे में न पड़ने की सलाह देते हुए बच्चों को अपने माता पिता को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया । आज कार्यक्रम में मैक संस्था से जहांगीर आलम ,शमीना, वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन, समर्पण सोसाइटी से मानसी मिश्रा, आपका आसरा सेवा समिति से कृतिका, गगन वेलफेयर फाउंडेशन से बैजन्ती माला आदि उपस्थित रहे। आज की कोरोना अपडेट  

कश्यप समाज से जुड़े सामाजिक संस्थाओं ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती।।web news।।

चित्र
अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति और नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती विकास नगर ब्लॉक के ग्राम डांडीपुर तीपरपुर में महा ऋषि कश्यप की जयंती को कश्यप समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया महा ऋषि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस अवसर पर कई गांव के दर्जनों लोगों ने महर्षि कश्यप का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कश्यप तथा महिला मोर्चा की महासचिव सपना कश्यप अध्यक्ष स्नेहा कश्यप तथा नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप तथा रामकिशन कश्यप और कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश कश्यप तथा सोम भगत जी मौसम सिंह कश्यप कृत राम वर्मा कश्यप तथा रघुवीर कश्यप विजय आजाद रामकिशन कश्यप रवि कश्यप कश्यप सुभाष कश्यप पवन कश्यप काशीराम कश्यप विशंभर कश्यप अजय कश्यप सुंदरलाल ईश्वर सिंह कश्यप नाथीराम अनिल कुमार प्रभु राम कश्यप बबली देवी सहित दर्जनों महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया और महर्षि कश्यप का

नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति द्वारा खुशहालपुर तथा छरबा गांव में छात्र-छात्राओं ने किसानों से खेती किसानी सीखी ।।web news।।

चित्र
दून पीजी कॉलेज तथा तुलाज और माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई के छात्र-छात्राओं ने किसानों से सीखे खेती के गुर सहसपुर,देहरादून।। नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर और इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम सभा खुशहालपुर और छरबा में किसानों का सर्वे कर उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की और किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी जिससे हमारे गांव के किसान तरक्की और अधिक खेती के संबंध में जानकारी करके उन्नत खेती कर सकें छात्रों को अपने संबोधन में ग्राम प्रधान सादिक रहमान खुशहालपुर तथा ग्राम प्रधान आमिर खान छरबा ने कहा कि गांव में छात्रों के आने से किसानों को खेती की जानकारी मिलती है जिससे किसान लाभान्वित हो सकते हैं छात्रों को संबोधित करते हुए समाज सेवी हरमिंदर कौर ने कहा की आज देश में कृषि नीति को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं ऐसे में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र अपने जीवन में उपलब्धि हासिल करके कृषि क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ने कहा कि छात्र छात्राओं अपने जीवन में निरंतर आविष्कार के

शहीद दिवस : संयुक्त नागरिक संगठन ने शहीद दिवस पर गोष्ठी आयोजित की ।।web news।।

चित्र
देहरादून के समाजिक संगठनो ने शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए शहीद क्रान्तिकारियों के प्रेरक विचार और वर्तमान समय मे जनप्रतिनिधियो के दायित्व विषय पर आज शहीद दिवस के अवसर संयुक्त  नागरिक संगठन ने गोष्ठी का आयोजन किया । साथ ही शहीद भगतसिंह राजगुरु सुखदेव को देहरादून के समाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया ।इनमे स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ,क्षत्रिय चेतनामंच,नेशनल एसोसियेशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)सर्वधर्म समाज सद्भावना समिति,सोशल जस्टिस फाउंडेशन,पूर्वसैनिक संगठन,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति,अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति,भारत तिब्बत मैत्री संगठन,आर टी आई क्लब,संयुक्त बैंक इंप्लाइज एसोसियेशन,पर्यावरण मित्र,दून फूड रिलीफ फंड, निर्भया,सिख सेवक समाज,दिवयांग सहयोग समिति,संयुक्त नागरिक संगठन आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन आरिफ खान ने किया। वक्ताओं मे सेवा सिह मठारू,अमरजीत सिंह भाटिया,भद्रसिहं नेगी,संदीप शास्त्री,डाक्टर एस फारूख,गुलिसता खानम,शेरिंग लयुडिंग,जितेन्द्र