सोमवार, 6 सितंबर 2021

स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पीएनबी आर सेटी ने महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

पीएनबी आर सेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम सभा बड़ौवाला में महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया

डोईवाला ब्लाक के ग्राम सभा बड़ोवाला के आंगनबाड़ी में पी. एन. बी. आर सेटी विभाग के द्वारा महिलाओं को 10 दिवसीय पेपर कवर एनवल्प, कैरी बैग एवम पेपर बैग मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
 

प्रशिक्षण शिविर में NRLM से जुड़ी स्वंय सहायता समूह की 25 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया जो 10 दिन तक चला जिसमें बैग बनाना सिखाया गया । महिलाओं को सरकारी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैक लोन के बारे में जानकारी दी गयी एवं प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में बताया गया । साथ ही ऑनलाइन बिजनेस कैसे किया जाता है इसका भी प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण के बाद आज पीएनबी आरसेटी के द्वारा महिलाओं को सर्टिफिकेट दिया गया। आज के कार्यक्रम में इस दौरान आर सेटी से धीरेंद्र वर्मा, जहांगीर आलम, कनिका तोमर और डोईवाला ब्लॉक से देवयंती थपलियाल व महिला स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाएं उपस्थित रही ।

वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song "मेरी धनुली" 


यह भी पढ़ें




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें