बुधवार, 15 सितंबर 2021

Good news : नशा मुक्ति केंद्र "निजात" में सभी ठीक है इंतजाम ।।web news।।



आज जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना सिद्दीकी, मानसी मिश्रा, जहांगीर आलम ने कैंट एरिया स्थित निजात नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया ।

 
निजात नशा मुक्ति केंद्र देहरादून में 2002 से संचालित किया जा रहा है जो अपनी सेवायें निरंतर जारी रखे हुए है । इस नशा मुक्ति केंद्र से अभी तक काफी संख्या में मरीज सही होकर अपनी जिंदगी जी रहे है ।

समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने मरीजों से बातचीत की जिसमें पता चला कि केंद्र में आने वाले डॉक्टरों का व्यवहार संयोजनक पाया गया,मरीजों को पहले उनकी काउंसलिंग करके दिमागी तौर पर तैयार किया जाता है कि उनको, नशा छोड़ना है उसके बादही उनका उपचार किया जाता है , उपचार के दौरान भी कोई प्रेशर नही डाला जाता , मरीजों को मानसिक तौर पर मजबूत करने पर जोर दिया जाता है । साथ ही नशा मुक्ति केंद्र में एक विशेष प्रकार का प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट मरीजों का उपचार एवं पुनर्वास किया जा रहा है ।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें