संदेश

उत्तराखंड समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आयुर्वेद चिकित्सकों ने प्रान्तीय एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक कर बनायी रणनीति, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
देहरादून में आयुर्वेद चिकित्सकों ने डीएसीपी एवं अन्य मांगों को लक्ष्य कर बनायी नयी रणनीति देहरादून: आज आयुर्वेद चिकित्सकों के प्रान्तीय एवं जिला कार्यकारिणी की देहरादून में मीटिंग हुयी। मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुएराजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला ने बताया कि मीटिंग डॉ. एम. पी. सिंह, (निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाऐं, उत्तराखंड) की गरिमामयी उपस्थिति एवं डॉ. के. एस. नपलच्याल(प्रान्तीय अध्यक्ष) की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। मीटिंग का संचालन डॉ. हरदेव रावत(प्रान्तीय महासचिव) द्वारा किया गया । डॉ० पसबोला ने आगे बताया कि मीटिंग में आयुर्वेद चिकित्सकों की डीएसीपी, निदेशक नियमावली सहित अन्य प्रमुख मांगों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया और डीएसीपी के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। साथ ही सरकार से डीएसीपी लागू करवाने के लिए एकजुट होकर सम्मिलित प्रयास करने पर जोर दिया गया। सभी आयुर्वेद चिकित्सकों को करो या मरो की रणनीति पर चलने का संदेश दिया गया। मीटिंग में संयुक्त निदेशक

कैबिनेट समाचार : नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 06 फैसले लिए गए ।।web news।।

चित्र
नई सरकार के गठन के बाद हुई पहली कैबिनेट बैठक में 06 फैसले लिए गए। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस संबंध में जानकारी प्रदान की। कैबिनेट बैठक में लिये गए फैसले इस प्रकार है 1. सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन सुनिश्चित करेगी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक इस्तेमाल द्वारा राज्य की जनता को पारदर्शी, संवेदनशील एवं त्वरित सेवाएं प्रदान करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। 2. एक ओर युवाओं को शासकीय सेवाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर युवाओं को उद्यमी बनाने हेतु स्वरोजगार के अवसर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। 3. वैश्विक महामारी कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन की सुविधा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुलभ करने हेतु सरकार संकल्पित है। 4. सभी जनपदों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शिविरों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित है। 5. महिलाओं के स्वावलंबन हेतु सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। 6. दलितों एवं पिछड़े कमजोर वर्ग के उत्थान एवं उन्नयन के लिए सरकार संकल्पित है।

चन्दन के वन में बारिश की बूंद बूंद बढ़ाएगी जल स्रोत ,पढिए विशेष रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
चाल खाल, पोखर जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए हो गए तैयार ओखलकाण्डा ब्लाक के ग्राम नाई के तोक चामा वन बीट खुजेटी में 300 से अधिक चाल खाल, खंतिया, पोखर, जल तल्लैया बनाये गये है । जल संरक्षण के लिए यह प्रयास चंदन सिंह नयाल ने लॉकडाउन के दौरान किया । पिछले कई वर्षों से लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए यह कार्य चन्दन सिंह नयाल करते आ रहे है । कोरोना काल में एक ओर लॉकडाउन में लोग घरों में बैठे हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल और उनकी टीम अपने गांव नाई तोक चामा के जंगलों में जल संरक्षण के लिए चाल खाल बना रहे हैं उसी समय बरसात में पौधारोपण के लिए सैकड़ों गड्ढे भी तैयार कर रही थी। देखिए वीडियो  में वर्षा जल से भरे चाल खाल, खंतिया, पोखर, जल तल्लैया यू ट्यूब वीडियो लिंक https://youtu.be/SyDgS5I-aDU छोटी छोटी चाल खाल , खंतीयो का निर्माण किया गया दूसरी ओर बड़े सूखे तलाबों 8000 से 30,000 लीटर जल धारण क्षमता के भी बनाये गये , ये सभी छोटे बड़े निर्माण वर्षा जल से लबालब भर गए है । इन्हें बनाते समय जल स्रोतों के कैचमेंट एरिया का ध्यान रखा गया है जिससे जल स्रोतों में पानी मात्रा बढ़ सके । साथ ह

Corona update : आज 222 कोरोना संक्रमित हुए, 451 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 18 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338288 आज कुल 222 नए मामले मिले, वही 322258 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7017 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 04 की हुई मौत ◆आज 222 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 63 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338288 में से 231 एक्टिव केस है और 322258 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 451 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.26 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में63 ,अल्मोडा जिले में 17, बागेश्वर जिले में 3, चमोली जिले में 7, चंपावत जिले में 8, हरिद्वार जिले में 46,नैनीताल में 14, पौड़ी जिले में 14, पिथौरागढ़ जिले में 14, रुद्रप्रयाग जिले में 12, टिहरी जिले में 11, उधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी जिले में 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं । Click  ◆ 16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।

बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मसिस्टों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया , जाने क्या है मांगें ।।web news।।

चित्र
कोरोना काल में आयुर्वेदिक बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों को भी मिले मानदेय के साथ सेवा का मौका: डॉ० डी० सी० पसबोला देहरादून । राज्य के बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना काल में सम्बन्धित विभाग में नौकरी दिलाने की मांग की है। बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने कहा कि यदि सरकार उन्हें रोजगार देने का निर्णय लेती है तो राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहे ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही कोरोना महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों कमी से भी निजात मिलेगी। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ ० डी० सी० पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसकी एक प्रति उन्हें भी प्रेषित की गयी है। जिसमें मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री से राज्य के विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक एवं एलौपैथिक चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की गयी

Kumbh Smachar : कुम्भ का खोया 12 साल नही इसी कुम्भ में मिलेगा , जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
हरिद्वार महाकुंभ 2021 में खोया पाया सेंटर का हुआ विधिवत शुभारंभ कुंभ के किये एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कुंभ के बिछुड़े 12 साल बाद मिले , लेकिन अब यह कहावत हो जाएगी झूठी, क्योंकि कुम्भ मेला पुलिस है सजग सतर्क ओर डिजिटल पुलिस, अब कुम्भ अपनो को खोने का नही अपनो संग आस्थापर्व की भक्ति में डूबने का है,  संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ के दिशा निर्देशन में कुंभ मेला पुलिस ने कुंभ पर्व के दौरान गुम हुए श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए खोया पाया केंद्र बनाए गए है। साथ ही इसकी व्यापकता प्रदान करते हुए सुगम बनाने की दिशा में एक ई पोर्टल कुम्भ मेला पुलिस 2021 लॉस्ट एंड फाउंड का निर्माण किया गया है ,आज पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ द्वारा खोया पाया सेंटर का शुभारंभ किया। कुम्भ मेला पुलिस ने पहले क्रम में 08 खोया पाया सेंटर का निर्माण किया है जिसके अतिरिक्त 23 खोया पाया केंद्र कुम्भ क्षेत्र थाना परिसरों में भी स्थापित किए गए हैं। समस्त खोया पाया केंद्रों के कुशल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में 24 ×7 घंटे पुलिसकर्मी , महिला कर्मी, होमगार्ड, पीआरडी, एसपीओ, पैरामेडिकल कर्मी, तकनीकी कर्मीयों

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने एनपीएस कानून की प्रतियों की होलिका दहन किया : डॉ० डी० सी० पसबोला ।।web news।।

चित्र
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने होली दहन के साथ साथ NPS की प्रतियां जलाई गयी देहरादून।।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने नई पेंशन योजना की प्रति का होलिका के साथ दहन किया। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर में रविवार को भी आंदोलन जारी रखा। मोर्चा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत  के आह्वान पर देशभर में कार्मिकों ने नई पेंशन योजना के काले कानून की होली जलाई। उन्होंने सरकार को संदेश दिया कि जिस प्रकार प्रहलाद को लेकर बैठी होलिका आग में जलकर भस्म हो गई थी, ठीक उसी प्रकार नई पेंशन योजना को क्रांति की आग भस्म कर - देगी। मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारी वर्षों तक दिन-रात देश की सेवा में जुटा रहता है, मगर सेवानिवृत्ति के बाद उसे नाम मात्र - की धनराशि वाली पेंशन पकड़ा दी जाती है। जिसमें एक हफ्ते का गुजारा भी होना संभव नहीं है।  समाचारों को Google News पर देखने के लिए क्लिक करें :   वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड Google News मोर्चे - के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  डीसी पसबोला  ने कहा कि राष्ट्रीय केन्द्र एवं राज्य सरकार के 60 लाख एनपीए

उत्तराखंड राज्य पुलिस के तीन पुलिस कप्तानों को " प्रसिद्ध फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे" में स्थान मिला है।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड राज्य पुलिस के तीन कप्तानों को "प्रसिद्ध फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे" में स्थान मिला है। फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट सर्वे 2021 में देश के 50 सबसे लोकप्रिय पुलिस कप्तानों की सूची में उत्तराखंड के टिहरी जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट , हरिद्वार से सेंथिल अबुदई और नैनीताल से एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को भी शामिल किया गया है, जो निश्चित रूप से उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता और व्यवहार कुशलता का ही नतीजा है, जो इन अधिकारियों को इस सूची में शामिल किया गया है। उत्तराखंड राज्य के तीन पुलिस कप्तान ▶️ एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस. ▶️ एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी  ▶️ एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान प्रचलित वर्ष 2021″ में 12 मापदंडों के आधार पर चयन किया गया लोकप्रिय व बेहतरीन पुलिस कप्तान के लिए हुए सर्वे में 12 मापदंडों जिसमें क्राईम कंट्रोल, लॉ एंड आर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अ

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट की, मीडिया में घर वापसी।।web news।।

चित्र
देवभूमि डायलॉग के देवभूमि की बात रमेश भट्ट प्रोग्राम से रमेश भट्ट की मीडिया में घर वापसी लंबे समय से मीडिया मीडिया से जुड़े पत्रकार, एंकर मीडिया कर्मी रमेश भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बदलने के साथ रमेश भट्ट की मुख्यमंत्री के सलाहकार पद से से छुट्टी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहते हुए बीच-बीच में रमेश भट्ट कई रूपों में लोगों से जुड़े रहे कभी रमेश भट्ट लोकल को प्रमोट करते हुए देखे गए कभी कथा वाचक के रूप में तो कभी क्षेत्रीय बोली भाषा के गीतों भजनों के माध्यम से लोगों के साथ जुड़े लेकिन अब देवभूमि डायलॉग के देवभूमि की बात रमेश भट्ट के साथ प्रोग्राम की एंकरिंग करते हुए देखे गए जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि रमेश भट्ट की मीडिया में घर वापसी हो गई । आज के अन्य समाचार ◆◆ टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम, 0.92 हेक्टेयर अफीम की खेती की नष्ट ।।web news।। ◆◆  उत्तराखंड समाचार : उपनल कर्मियों के महीने भर के आंदोलन के बाद समाधान के मूड में सरकार ।।web news।

उत्तराखंड : आज कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 4 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल की बैठक में आज चार अहम फैसले लिए गए। ◆ कुंभ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर कैबिनेट ने दी शिथिलता देने का फैसला लिया । ◆गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्री परिषदकिया गया  ◆कोरोनेशन अस्पताल स्थित फोर्टिज हेल्थ सेंटर का बढ़ाया गया 1 साल का कार्यकाल ◆कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार एक करोड़ की मंजूरी दी गयी। 

Woman Day : मेलाधिकारी दीपक रावत ने महिलाओं के लिए "शक्तिशाली कवच" का उद्घाटन किया,पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
मेलाधिकारी दीपक रावत महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम (शक्तिशाली कवच) का उद्घाटन किया हरिद्वार। महिला दिवस के अवसर पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने सोमवार को टाटा शक्ति द्वारा हर की पौड़ी पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम ( शक्तिशाली कवच) का उद्घाटन किया। दीपक रावत ने स्थापित किए गए चेंजिंग रूम की सुविधाओं को परखा और चेंजिंग रूमों की प्रशंसा की। टाटा शक्ति की और से महाकुम्भ में लगभग 50 लेडीज चेंजिंग रूम विभिन घाटों पर लगाए गए हैं। ये चेंजिंग रूम शीशा, स्टूल, डस्टबीन, हैंगर और बुजुर्गों के लिए हैंडल आदि की सुविधाओं से युक्त हैं। इनके निर्माण में टाटा शक्ति व वामा शीट का उपयोग किया गया है, जो कि सालों साल चलती है।  आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर टाटा शक्ति द्वारा कुम्भ क्षेत्र के विभिन्न घाटों के लिये 50 चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई है, जो एक अच्छी पहल है, इसका हम स्वागत करते हैं। हमारा प्रयास है कि हम एक वुमेन फ्रेंडली कुम्भ कराएं, इस ओर यह एक बहुत अच्छा कदम है तथा हम एक वुमेन फ्रेंडली कुम्भ का मैसेज देने में कामयाब होंगे। चेंजिंग रूम लगने से महिलाओं को काफी सुविधा होगी

जलागम परियोजना उत्तरकाशी प्रभाग- पुरोला में 90 से अधिक ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।।web news।।

चित्र
उप परियोजना निदेशक की पहल पर GP लेवल कार्यशालाओं का आयोजन किया गया । उप परियोजना निदेशक अजय कुमार यू0डी0डब्ल्यू0 डी0पी0 ग्राम्या फेज-2, उत्तरकाशी प्रभाग पुरोला की पहल पर ग्राम पंचायत लेवल पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिससे महिलाओ एवं किसान स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर आय वृद्धि कर सके । गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति ने 90 से अधिक कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया । उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम परियोजना फेस 2 उत्तरकाशी प्रभाग के अंतर्गत पुरोला के मोरी , नौगाँव और पुरोला यूनिट में गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति ने लगभग 90 से अधिक ग्राम स्तरीय कार्यशालाओ/ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , प्रत्येक कार्यशाला 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । ग्राम स्तरीय कार्यशालाओ एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का का विषय । ◆ सेब की उन्नत खेती ◆ फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण ◆पशुपालन एवं डेयरी विकास ◆जैविक खेती  ◆महिला स्वयं सहायता समूह का क्षमता विकास ग्राम स्तरीय कार्यशालाओ/ प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई प्रशिक

हिम प्रयल : चमोली आपदा में आगाज फैडरेशन की टीम ने रेस्क्यू में किया सहयोग , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
चमोली की आपदा में 205 से अधिक लोगों का अकाल मृत्यु आंकलन 7 फरवरी 2021 को जनपद चमोली के धौली गंगा, तपोवन, ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर टूटने की वजह से आयी बाढ़ के कारण भीषण तबाही हुई थी। इस आपदा में 205 से अधिक लोगों के अकाल मृत्यु का आंकलन है। इस प्राकृतिक आपदा से पैंग, मुरूंडा, जुग्जु, जुवाग्वाड़ के अलावा चिपको की जननी गौरा देवी के गाँव वल्ला रैणी और पल्ला रैणी में 5 लोगों की मृत्यु हुई, स्थानीय स्तर पर अभी तक 28 लोगों के शव बरामद हुए हैं। आपदा रेस्क्यू टीम का दोपहर का भोजन की जिम्मेदारी टीम आगाज ने बखूबी संभाली इस प्राकृतिक आपदा के तुरंत बाद प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव के कार्य प्रारंभ हुए उसी दौरान अलकनन्दा घाटी शिल्पी फैडरेशन (आगाज़ फैडरेशन) पीपलकोटी द्वारा रिलायंस फाउण्डेशन को मदद के लिए आग्रह किया गया। और स्थानीय समाजसेवी संस्था जनमैत्री जो पूर्व से ही लंगर/कम्यूनिटी किचन चला रही थी के साथ मिलकर 15 फरवरी से 26 फरवरी तक कुल 12 दिन तक रैस्क्यू और बचाव के कार्यों में लगे एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., भारत तिब्बत सीमा पुलिस और उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के साथ-साथ सड़क और पुल निर्माण मे

Positive News :रूरल सर्वे से छात्र छात्राओं ने किसानों की समस्या समझी, पढे पूरी खबर ।।Web News।।

चित्र
नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च ने छात्रों को कराया रूरल सर्वे  नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में आज शंकरपुर ग्राम सभा में पंचायत में माया कॉलेज, तुलाज कॉलेज तथा दून पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा रूरल एग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस कार्यक्रम के तहत शंकरपुर ग्राम में सर्वे किया गया और खेती किसानी के गुर सीखे और किसानों की समस्याओं तथा किसानों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले यंत्रों और खेती किए जाने के तरीके तथा जैविक और रासायनिक खाद तथा सिंचाई के साधन और फसलों में होने वाले नुकसान तथा फायदे के बारे में भी जानकारी हासिल की बिहार अरुणाचल प्रदेश नेपाल तथा आंध्र प्रदेश से आए छात्रों ने गांव में शैक्षिक भ्रमण कर बीएससी एग्रीकल्चर के लास्ट सेमेस्टर को पूर्ण किया । नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ने कहा की छात्र खेती की नई तकनीक की पढ़ाई करके ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी बनकर आएंगे तो उन्हें उन्नत खेती की धरातल पर जानकारी रहेगी । वि

Garhwali DJ song : केशर पंवार और अनिशा पंवार का गीत कांधी बंदूक 1 लाख व्यूज़ पार, पढे पूरी रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
AK Films का DJ सांग का कांधी बंदूक हिट हुआ । ए के फिल्म्स का धमाकेदार गढ़वाली गीत कांधी बंदूक  एक हप्ते पहले रिलीज हुआ जिसे संगीत प्रेमियों ने खूब सराया युवाओं की जुबान पर गीत के बोल बमोर खांणाकी‌ मैन धापना धरयाली दुई नाऴी बंदूक मैंन कांधी धरयाली, चढ़ गया । ए के फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गीत 1 हप्ते में ही एक लाख से ज्यादा बार देखा गया । तीन हजार से ज्यादा लोग यू ट्यूब पर लाइक कर चुके है , शुभकामना सन्देश के हजारों कमेंट सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर प्रशंसक कर चुके है । कांधी बंदूक गीत केशर पंवार और अनिशा रांगड़ ने गया शैलेन्द्र शैलू ने संगीत से सजाया है साथ ही संजय भंडारी ने गढ़वाली रैप का तड़का लगाया है । देखिए  केशर पंवार और अनिशा पंवार  कांधी बंदूक गीत Source : AK Films you tube  अन्य सम्बंधित खबरें  ◆  21 मार्च को देहरादून में उफतारा सम्मान समारोह होगा । ◆ नन्हे कलाकारों का नए अंदाज में लोकगीत झुम्पा कैल तोडा हुआ वाइरल ।।

Online training : माटी संस्था ने आलू की खेती की ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया ।। Web News।।

चित्र
माटी संस्था, देहरादून की ओर से “आलू की खेती: जीविकोपार्जन का एक उत्तम विकल्प ” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन। देश को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने एवं ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका के अवसर बढ़ाने के अपने इसी उद्देश्य को पूरा करने के क्रम में आज "माटी जैव विविधता संरक्षण और सामाजिक अनुसंधान संगठन" देहरादून, ने “आलू (सोलनम ट्यूबरोसम) की खेती जीविका उपार्जन का एक उत्तम विकल्प” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  माटी संस्था के संस्थापक वैज्ञानिक डॉ० वेद कुमार ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा । माटी संस्था के संस्थापक व वैज्ञानिक डॉ० वेद कुमार ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा की ‘यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उस अपील को ध्यान मे रखते हुए कराया गया, जिसमे उन्होने देश को “आत्मनिर्भर भारत” बनाने की बात कही थी। माटी संस्था शुरुवात से ही अनेक ऐसे सामाजिक सरोकार संबन्धित कार्य करती आई है, जिससे देश व समाज आत्मनिर्भर बने।‘ वही संस्था के सह-संस्थापक व वैज्ञानिक डॉ० अंकिता राजपुत ने कह

चमोली आपदा : अपनों के इंतजार में बेजुबान , कई दिनों से खाना भी नहीं खाया।। Web News।।

चित्र
मालिक को तलाश में कई दिन से टनल के बाहर चक्कर लगा रहा एक बेजुबान कुत्तों को वफादार जानवर कहा जाता है। वह अपने मालिक के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यही कारण है कि लोग भी इस जानवर की सेवा भी पूरे मन से करते हैं। कई लोग तो इन्‍हें अपने परिवार का सदस्‍य तक मानते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही एक वफादार कुत्ता उत्तराखंड के चमोली में मिला जो अपने लापता मालिक की तलाश कई दिनों से कर रहा है। आलम यह है कि वो पिछले कई दिनों से उसी टनल के बाहर बैठा है, जहां प्राकृतिक आपदा ने सबसे ज्‍यादा कहर बरपाया।  इस प्राकृतिक आपदा में सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिले का रैणी गांव हुआ। वहां रहने वाले कई लोग इस हादसे में हताहत हुए हैं। इस भीड़ के कहीं एक कोने में आपदा के पहले दिन से ही अब तक एक बेजुबान बेबस और गुमसुम है। अपनों के इंतजार में इसकी आंखें टकटकी लगाए टनल और रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार देख रही हैं। अपने मालिक की गंध सूंघते हुए यह कई दिनों से टनल के बाहर खड़ा है।  कुत्ते ने अपने मालिक की याद में कई दिनों से नहीं खाया खाना ऋषि गंगा नदी में आई आपदा के बीच जहां लोग अपनों को ढूंढ रहे हैं, तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए ज

RTI Club News : आरटीआई क्लब उत्तराखंड ने मनाया बलिदान दिवस, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
आरटीआई कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद करते हुए आरटीआई क्लब उत्तराखंड ने बलिदान दिवस मनाया श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में आरटीआई क्लब उत्तराखंड द्वारा फेरूपुर हरिद्वार मैं आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश चौहान की शहादत पर उन्हें याद किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई आरटीआई कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद किया । इस अवसर पर आरटीआई क्लब उत्तराखंड ने आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और उनके द्वारा उजागर किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार से कार्यवाही करने की मांग की गयी साथ ही आरटीआई कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने तथा आरटीआई के क्षेत्र में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई जिसमें संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी मैठानी तथा संयोजक अमर सिंह धुंता तथा सचिव यज्ञ भूषण शर्मा के साथ आरटीआई एक्टिविस्ट अशोक वर्मा बीडी जोशी सुरेंद्र सिंह थापा अजय नारायण शर्मा संतराम अमर सिंह कश्यप रामेश्वर प्रसाद मिश्रा रविंदर सिंह नमिता आदि ने चर्चा में भाग लिया और आरटीआई के क्षेत्र में आ रही समस्याओं और लोक सेवकों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और आरटीआई कार्यकर्ताओं को सुरक्षा दिलाने

Hillywoob Update : लोकगीत झुम्पा कैल तोडा का नया अंदाज दर्शकों को आ भा रहा है ।। web news ।।

चित्र
नन्हे कलाकारों का नए अंदाज में लोकगीत झुम्पा कैल तोडा वाइरल हुआ प्रज्ज्वल फिल्मस की लोकगीत विथ रैप सीरीज का पहला वीडियो गीत झुम्पा कैल तोडा वीडियो गीत 13 फरवरी को रिलीज हो गया है । इस वीडियो गीत को प्रज्ज्वल फिल्मस के official YouTube Channel पर रिलीज किया गया । उत्तराखंड संस्कृति के लिए समर्पित जाने माने अभिनेता व निर्देशक के रवि मंमगाई के निर्देशन व गीत-संगीत ज्योति प्रकाश पंत का है । वीडियो गीत में मास्टर आयूष मंमगाई व प्रज्वल मंमगाई ने अभिनय किया साथ ही कॉमेडी रैप व शानदार प्रस्तुति रवि मंमगाई की है । साथ ही नवीन सेमवाल इस वीडियो गीत के सह निर्देशक है । प्रज्ज्वल फिल्मस के यूट्यूब चैनल का लिंक Official YouTube Channel  गढ़वली फोक में रवि मंमगाई के रैप का तड़का झुम्पा कैल तोडा गढ़वाली लोक गीत है जिसे नए अंदाज देने के लिए रवि ममगाई ने गढ़वली कॉमेडी रैप का तड़का लगाया साथ ही इस रैप में अभिनय भी रवि मंमगाई ने कॉमेडी अंदाज में किया  जो बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति में चार चाँद लगाना का काम कर रहा है । लोकगीत को देखकर प्रशंसकों ने यू ट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स टिप्पणी की व शुभकामनाएं दी सा

पीएनबी आरसेटी द्वारा महिलाओं को बैग बनाने के प्रशिक्षण का शुभारंभ, जाने पूरी खबर ।।web news।

चित्र
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायपुर ब्लाक के ग्राम सभा स्थल की महिलाओं को देगा स्वरोजगार प्रशिक्षण रायपुर ब्लाक के ग्राम सभा स्थल के राजकीय गांधी सेवा केंद्र/ बहुउद्देश्यीय भवन में महिलाओं को पेपर कवर एनवल्प, फ़ाइल कवर एवम पेपर बैग मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका शुभारम्भ हिमांशु , डायरेक्टर ,पीएनबी आरसेटी देहरादून द्वारा किया गया । प्रशिक्षण शिविर में 8 स्वंय सहायता समूह की 27 महिला का नामांकन किया गया यह प्रशिक्षण 10 दिन तक चलेगा जिसमें बैग बनाना, सिखाया जाएगा । महिलाओं को सरकारी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दे जाएगी । महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैक लोन के बारे में बताए जाएगा साथ ही प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में बताया जाएगा । प्रशिक्षण के बार पीएनबी आरसेटी के द्वरा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा । आज के कार्यक्रम में पीएनबी आरसेट से हिमांशु, जहांगीर आलम, ग्राम प्रधान अस्थल आरती , रायपुर ब्लॉक से आफिस से ममता सेमवाल व 8 महिला स्वयं सहायता समूह की 27 महिलाएं उपस्थित रही ।