संदेश

दिल्ली की खबरें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

IMA News : भारतीय सेना को मिले 333 युवा अधिकारी, पढे विशेष रिपार्ट ।।web news।।

चित्र
भारतीय सेना को आज देश सेवा में समर्पित 333 अधिकारी मिले । देहरादून स्थित Indian Military Academy (IMA) में गौरवशाली पल । 13 जून 2020 का दिन और तारीख आईएमए के इतिहास में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी, जहां 146 रेगुलर कोर्स के कुल 423 जेंटलमैन कैडेट्स और 129 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं, जिनमें नौ जेंटलमैन फॉरेन के 90 जेंटलमैन कैडेट्स सफलतापूर्वक शामिल हुए हैं। कोरोना वाइरस COVID-19 की सभी चुनौतियों को पार करते हुए भारतीय सैन्य अकादमी के पोर्टल से। जेंटलमेन कैडेट ने उत्साहपूर्ण उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया, और एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें `कर्नल बोगी ',` सारे जहां से अच्छा' और कदम कदम बादशाह की सैन्य धुनों को पूर्णता के साथ मार्च करते हुए गर्व और हर कदम के साथ प्रतिबिंबित किया गया। वे जानते थे कि उनके माता-पिता और प्रियजन प्रत्येक कदम को दुनिया भर के सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव कवरेज के माध्यम से बड़े गर्व और स्नेह के साथ देख रहे थे। विशेष तथ्य ◆भारतीय सेना को मिले 333 युवा अफसर ।। ◆जिनमें उत्तराखंड के 33 कैटेड शामिल हैं। ◆सबसे ज्यादा उत्तर

खुशखबरी: दिल्ली से उत्तराखंड बस से होगी प्रवासियों की घर वापसी जाने क्या है खबर ।। web news ।।

चित्र
दिल्ली में फंसे उत्तराखंड प्रवासीयों के लिय राहत लेकर आयी उत्तराखण्ड सरकार दिल्ली में फंसे उत्तराखंड प्रवासीयों को उत्तराखंड लाने की अभिलेखीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है। आज सराय काले खां से मेडिकल स्कीनिंग एवं अभिलेखीकरण कार्यवाही के पश्चात प्रवासियों को लेकर बसें दिल्ली से उत्तराखंड के कुमाऊँ एवं गढ़वाल हेतु प्रस्थान का रही हैं। उत्तराखंड आगमन के पश्चात सभी प्रवासियों को 14 दिवस संस्थागत (Institutional) क्वारंटाइन किया जाएगा। यह भी पढ़ें-  Train Update: पुणे से चलेगी ट्रेन प्रवासियों की होगी घरवापसी जाने क्या है पुरी खबर ।। web news।।

अच्छी खबर : दिल्ली में फंसे प्रवासी रजिस्ट्रेशन कर ट्रेन से अपने राज्य जा सकेंगे ।। web news।।

चित्र
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लिंक अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया दिल्ली में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों और लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर लिया है आप भी इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, दिल्ली सरकार का दवा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कल शाम तक 35,000 यात्री भेजे जा चुके हैं. आज भी 8 ट्रेन क़रीब 12000 यात्रियों को लेकर जा रही है । अभी इन राज्यो के लिये ई पास की सुविधा उपलब्ध है बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड मध्यप्रदेश उतर प्रदेश ई पास के लिए इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें-  https://epass.jantasamvad.org/train/passenger/ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ट्वीट दिल्ली सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कल शाम तक 35,000 यात्री भेजे जा चुके हैं. आज भी 8 ट्रेन क़रीब 12000 यात्रियों को लेकर जा रही है. आज ऐसे ही कुछ सेंटर्स पर जाकर यात्रियों की मेडिकल जाँच का जायज़ा लिया. - मनीष सिसोदिया, उप मुख्यमंत्री, दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों