Lock down 4.0 : उत्तराखंड में लॉकडल 4.0 की नई गाइड लाइन जारी हो गयी है जाने क्या बदलाव हुआ है ।
उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन की मुख्य बातें इस प्रकार है-
◆ ग्रीन जोन- बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन में शामिल।◆ऑरेंज जोन-अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल,पौड़ी उधमसिंहनगर, उत्तरकाशी ऑरेंज जोन में शामिल।
◆ उत्तराखंड के बड़े शहरों में ऑड इवन फार्मूले पर चलेंगे वाहन।
◆हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार में गाड़ियों के चलने के लिए ऑड ईवन फॉर्मूला लागू होगा।
◆ ऑरेंज जोन एवं ग्रीन जोन में Burber Shop, Saloon, Spa एवं Parlour खुल सकेंगे एवं Restaurants द्वारा होम डिलीवरी की जा सकेगी।
◆समस्त राज्य में दिनांक 31 मई, 2020 तक रेड जोन (Red Zone) में Barber, Saloon, Spa, Parlour, Restaurants आदि के संचालन पर प्रतिबन्ध रहेगा।
◆समस्त निजी कार्यालय सायं 4:00 बजे तक खुले रहेगें तथा सामाजिक दूरी, साफ-सफाई सम्बन्धित निर्देशों एवं अन्य निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
◆राज्य सरकार एवं भारत सरकार के समस्त कार्यालय, प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक खुले रहेगें। राज्य सचिवालय प्रातः 9.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक खुला रहेगा। सामाजिक दूरी तथा साफ-सफाई सम्बन्धित निर्देशों एवं अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा।
◆नाईट कर्फ़्यू - शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक पूर्णत लॉकडाउन रहेगा।
◆ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में सभी दुकाने खोलने का लिया गया निर्णय।
◆ मॉल सिनेमा घर बंद रहेंगे.. स्कूल बंद रहेंगे साथ ही सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ प्रतिबंधित रहेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें