रविवार, 17 मई 2020

EGAY संस्था के कार्यों पर पार्षद की मोहर सिलाई मशीन की भेंट ।। web news

Eagy-news

EGAY संस्था के कार्यों पर पार्षद की मोहर सिलाई मशीन की भेंट 

वैश्विक माहमारी कोरोना संकट के समय ऋषिकेश में Environmental Action Group ofYouth ( EGAY ) संकट मोचन की भूमिका निभा रही है । संस्था के प्रयासों से प्रेरित होकर आम जन मानस संस्था के साथ जुड़ रहे है।
संस्था के प्रयासों सहराते हुए पार्षद मनीष बनवाल ने संस्था को अपने सहयोग से चार सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जिससे कोरोना माहमारी के दौरान Environmental Action Group of Youth द्वारा वह सिलाई मशीन कुछ लोगो को कार्य के लिए दी गई जिससे वह कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क बनाने का कार्य कर सके।

मैं अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्भहन करते हुए समाज के हितैषी लोगों के साथ हमेशा रहता हूँ संस्था इस महामारी के समय अच्छा काम कर रही है ऐसे समाज के हितैषियों का साथ देना जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है मै आगे भी हर संभव मदद के लिए प्रयासरत रहूंगा- मनीष बनवाल, पार्षद

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें