16 मई को 10.00 बजे अहमदाबाद से लालकुआ के लिए प्रस्थान करेगी
गुजरात सरकार और उत्तराखंड सरकार का तालमेल से कल 16 मई को सुबह 10.00 बजे अहमदाबाद, गुजरात से उत्तराखण्ड के लगभग 1400 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन लालकुआं के लिए प्रस्थान करेगी।इस ट्रेन में अल्मोड़ा के 128 , नैनीताल के24, देहरादून के 2, बागेश्वर के 226 , उधम सिंह नगर के 44, पिथौरागढ़ के774, चंपावत के 194, चमोली के 1 व पौड़ी गढ़वाल के 7 यात्री उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेंगे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें