Corona Update : जानिये कौन है बिना फ़ोटो वाले कोरोना वारियर्स
नव दिव्यांग सेवा संस्थान की अनूठी पहल
4 मई से लॉक डाउन 3.0 की घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है । जैसे जैसे लॉक डाउन की समय अवधि बढ़ रही श्रमिकों, ध्याडी मजदूरों, गरीब असहाय वर्ग के दो वक्त के
एक ओर मीडिया सोशल मीडिया में जरूरतमदों को सहायता उपलब्ध होने पर वीडियो, फ़ोटो खूब वायरल हो रहे वहीं नव दिव्यांग सेवा संस्थान से जुड़े कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है । कार्यकर्ता बिना फ़ोटो खिंचे चुपचाप जरुतमंदों का पता लगाकर उनके घरों के आगे सहायत किट रख रहे है । यह अनूठी पहल फ़ोटो वीरो को आइना दिखाने के साथ ही स्वाभिमानी जरूरतमन्द जो समाज में शर्म के भय से सहायता लेने से उचित घुट घुट कर जीने के लिए मजबूर हो रहे थे ऐसे लोग भी आगे आ रहे है कार्यकर्ताओं से सहायता के लिए सम्पर्क कर रहे है। यह अनुठी पहल और लॉक डाउन के समय जरूरतमंदों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है ।इस मुहिम में जिन्हें कहीं अन्य स्रोत से सहायता प्राप्त नही हुई है उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है ।
कोरोना के साथ भूख से भी लड़ना है क्योंकि लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर आदि का काम बंद है जो रोज कमाते खाते थे,व जिनके राशनकार्ड नही है उन्हें समस्या न हो ऐसा प्रयास है संस्था द्वारा किया जा रहा है ।
कोरोना के साथ भूख से भी लड़ना है क्योंकि लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर आदि का काम बंद है जो रोज कमाते खाते थे,व जिनके राशनकार्ड नही है उन्हें समस्या न हो ऐसा प्रयास है संस्था द्वारा किया जा रहा है ।
डोईवाला क्षेत्र की टीम के सदस्य इस प्रकार है
अजय कुमार, अमर सिंह नेगी जी,मनीष कुमार, कौशिक बिष्ट, बाबू राम बौड़ाई ,अजय शाही,व अन्य स्वयं सेवी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें