Dlsa News :जिला विधिक सचिव नेहा कुशवाहा ने टीम के साथ किया क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षक , जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।
DLSA की टीम क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए |
DLSA की टीम क्वारंटाइन केन्द्रों में पहुंची , जाना केन्द्रों और लोगों का हाल
नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की सचिव नेहा कुशवाहा एवं जिला विधिक के कार्यकर्ताओं ने देहरादून जिले के क्वारन्टाईन केन्द्रों का निरीक्षण किया , निरीक्षण में क्वारन्टाईन केन्द्रों की स्थिति संतोषजनक पायी गयी, क्वारन्टाईन केन्द्रों में लोगों से जानकारी ली गयी ।क्वारंटाइन केन्द्रों के निरीक्षण में इनकी जाँच की
क्वारंटाइन केन्द्रों में बिजली/पानी,पेयजल, स्वच्छता व नियमित सेनीटाइजेशन, समय पौष्टिक भोजन,साफ व पर्याप्त संख्या में शौचालय/स्नानागार,शिकायत पंजिका व शिकायत हेतु उच्चाधिकारियों के नम्बर, स्वच्छ बिस्तर, नियमित चिकित्सकीय परीक्षण,मनोरंजन व्यवस्था, Do's and Dont's चार्ट, चौबीसों घण्टे केयरटेकर की उपलब्धता , मास्क/सेनेटाइटजर की उपलब्धता सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन आदि की स्थिति का अवलोकन किया गया एवं क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों से पूछा गया जिसमें स्थिति संतोषजनक पायी गयी ।निरीक्षण करने वाली टीम
सचिव नेहा कुशवाहा, पी एल वी समीना,जहांगीर आलम, सुरेश उनियाल ,सुनीता ,रूपेश कुमार ,शुजात अली आदि ।यह भी पढ़े- Corona warrior : नेहा कुशवाहा और दून यूनिवर्सिटी आज के कोरोना वॉरियर - जिलाधिकारी, देहरादून ।। web news ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें