आज रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1400 प्रवासियों लेकर आएगी
महाराष्ट्र और उत्तराखंड सरकार के आपसी सहयोग से भारतीय रेल आज रात 10.00 बजे पुणे, महाराष्ट्र से लगभग 1400 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लालकुआं को प्रस्थान करेगी।महत्वपूर्ण ट्रैन अपडेट
• गुजरात, तेलंगाना, पुने, सूरत, दिल्ली, चेन्नई, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से फंसे हुए व्यक्तियों को रेल से लाने हेतु प्रक्रिया गतिमान ।• जयपुर से काठगोदाम तथा दिल्ली से हरिद्वार एवं काठगोदाम स्पेशल रेल आगामी 2-3 दिनों में प्रस्तावित ।
• उत्तराखण्ड आने वाले समस्त प्रवासी व्यक्तियों को जो अपने स्वयं के वाहन से उत्तराखण्ड आना चाहते हैं, को तेजी से E-Pass जारी किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़े- Good news : लोकप्रियता प्रशासक मंगेश घिल्डियाल ने कार्यभार ग्रहण किया ।। web news ।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें