![]() |
Maya Rauteli |
खूब पंसद किया जा रहा है धनराज सौर्य का माया रौतेली गढ़वाली गीत
कालिंका फ़िल्म के ऑफिसियल You Tube chanel पर रिलीज किया गया माया रौतेली गीत , इस गीत में प्रेमिका की खूबसूरती का सुंदर वर्णन किया गया है । गीत हिमालयी बोली-भाषा गढ़वाली में स्वरबद्ध किया गया है । गीत रिलीज होते ही शुरुआती घण्टों में ही हजारों लोगों ने यू ट्यूब चैनल पर देखा ।यह भी पढ़ें- Hillywood news : केपीजी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले रिजिल हुआ धमाकेदार वीडियो गीत को फूल्या
माया रौतेली गीत के माध्यम से हमारी कोशिश गढ़वाली संकृति को बढावा देना है साथ ही लॉक डाउन के समय अपने दर्शकों कुछ नया दिखाने का प्रयास किया है जिसे हमारे दर्शकों , प्रशंसकों ने खूब सराहा है मैं आपके माध्यम से उन सभी संस्कृति प्रेमी शुभचिंतकों का आभार प्रकट करता हूँ और उम्मीद करता हूँ आगे भी ऐसा ही प्यार हमारे काम को देते रहेगें -नरेश बेलवाल , प्रड्यूसर/ owner, Kalinka Films Official
गढ़वाली वीडियो गीत माया रौतेली देखने के लिए क्लिक करें - https://youtu.be/cqu99xo2AuA
गढ़वाली गीत माया रौतेली की टीम इस प्रकार है-
गायक- धनराज सौर्य, संगीत- विक्की जुयाल, एडिटर- आकाश, Co - प्रोड्यूसर-महेंद्र रमोला, प्रोड्यूसर - नरेश बेलवाल , मार्केटिंग टीम-अंकुश चौहान, ऋतुराज,जगत रमोला,राजेश शाही,दीपक मेहरा, दीपक लेखवार,रमेश कुमार, शेर सिंह नेगी, टीका राम बेलवाल
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें