अच्छी पहल : जिला विधिक के कार्यकर्ता बनेगे जिला प्रशासन व माइग्रेंट मजदूरों के सेतु जाने क्या है पूरी खबर ।। web news dehradun ।।
माइग्रेंट मजदूरों की मदद के लिए DLSA की पैरा लीगल वालिंटियर्स टीम है तैयार
देहरादून।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरा लीगल वालिंटियर्स की एक विशेष टीम गठित की है जिसका मुख्य काम माइग्रेट मजदूरों की समस्या सुनकर उनकी परेशानी शासन -प्रशासन को अवगत करा कर सुलझाने की होगी साथ ही भोजन व रहने की व्यवस्था में भी पैरालीगल वालिंटियर्स माइग्रेंट मजदूरों का स सहयोग करेगें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कानूनी सहायता के लिए अधिवक्ताओं के पैनल का गठन कर उनके नाम एवं नंबर सर्जनिक किये है । मजदूर पैरा लीगल वालिंटियर्स व वकीलों से सीधा सम्पर्क कर सहायता की अपील कर सकते है।देहरादून जिले के लिए पैरालीगल वालिंटियर्स की टीम
• देहरादूनसुनीता सिंह 8279506728
कुलवीर तडवाल 9568559826
शमीना 8979459407
जहांगीर आलम 8954080190
रूपेश कुमार - 8755249301
• विकास नगर
नजमा9719225516
सुशील कुमार 8958395870
• ऋषिकेश
सूरजमणि सिलवाल 9997778161
विभा नामदेव 7060140960
• चकराता
सुजात अली 9456110395
उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य विधिक ने जिला स्तर टीम गठित करने के लिए DLSA को निर्देशित किया
माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित निर्णय के अनुक्रम में माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने जनपद देहरादून के प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के लिये बनाये गये पुर्नवास केन्द्रों (Rehablilation Center) में राहत कार्य हेतु माइग्रेंट मजदूरों व जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग एवं सहायता प्रदान करने हेतु पैरा लीगल वालिंटियर्स की टीम गठित की है गठित टीम द्वारा ही जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्रों में कार्य किया जायेगा। पराविधिक कार्यकर्तागण समस्त जनपद देहरादून के अन्य सभी पैरा विधिक कार्यकर्ता गण से अन्य क्षेत्रों में राहत कार्य हेतु गठित टीम का सहयोग करेगें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें