Corona update : सीएम के ओ एस डी धीरेंद्र पवांर ने जनता को अपने अंदाज में दिया लॉकडाउन और सोशल डिस्टेनसिंग का संदेश
धीरेंद्र पावँर अपनी शादी की सालगिरह सादगी से मानते हुए |
लॉक डाउन के विस्तार के साथ अच्छी और चिंताजनक दोनों प्रकार की तस्वीरों सिलसिला आना जारी है..
लॉक डाउन में छूट का फ़ायदा लोग अपने हिसाब से उठा रहे है कोई अपने शौक के लिए दूसरों का जीवन संकट में डाल रहे है तो वही कुछ जागरूक लोग अपनी सादगी का मिशाल बन रहे है एक खास रिपोर्ट कल और आज के लॉक डाउन 3.0 के घोषणा के बादलॉक डाउन 3.0 की घोषणा के साथ केंद्र सरकार ने जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जॉन में बांटकर कुछ रियायत देने का फैसला किया जिसका असर पूरे देश में देखने को मिला । लाठी डंडो का प्रयोग कर पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए लेकिन लोग हैं कि मानते नही ।
उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र सरकार की रियायतों की समीक्षा कर जिल्लेवार छूट देने की शुरुआत की । इन छूट का लोगों ने खूब फ़ायदा उठाया और देहरादून शहर में तो जाम जैसे हालात हो गए । सबसे ज्यादा चौकानें वाली तस्वीर शराब के ठेकों के आगे देखने को मिली प्रदेश भर में जो जो ठेके खुले उनके आगे क्या गरीब क्या अमीर सब लाइन में दिखे , बिना मास्क की तस्वीरें आयी तो कही कही सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें