Kavita : कोरोना वाइरस - कनिका गोदियाल ।। web news।।
✍️✍️ कनिका गोदियाल
कोरोना वायरस ✍️
दुनिया पर संकट छाया,
वैज्ञानिकों ने भी शीश झुकाया
कोरोना नाम का एक वायरस,
विनाश काल आपत्ती लाया
सब ने सीखा नमस्ते करना
चीन से आया ये वायरस से डरना
पुलिस डॉक्टर सब लगे हैं,
लोगों की जिंदगी बचाने में
खुद की जान लुटा बैठे अनजाने में,
अपने परिवार को भूलकर
दूसरों का परिवार बचा रहे हैं
घर में बैठने को कहा है,
हम उसको भी ठुकरा रहे हैं ।
पूरी दुनिया से लड़ रही है
तभी तो सबकी सांसे चल रही है
सबकी आंखों मे उम्मीद है,
इस से जीतने की ज़िद है।
स्कूल में सब यार बैठकर,
गपशप लगाते थे।
कभी कबार तो लड़ाई भी करवाते थे
करोना ने तो हमारी लड़ाई भी बंद करवा दी,
हजार लोगों की शादी भी तुड वादी
हम घर में बैठे भी हजार
वायरस खत्म करवा सकते हैं
जैसे इस दुनिया से,
प्रदूषण भगा सकते हैं।
कोरोना वायरस ने,
हमें अच्छा सबक सिखाया है,
हमें जिंदगी बदलने का
अच्छा मौका दिलाया है
दुनिया पर संकट छाया,
वैज्ञानिकों ने भी शीश झुकाया ।
कक्षा 8
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें