शुक्रवार, 15 मई 2020

Corona warrior : खूब वायरल हो रही है अपनी जमा पूंजी दान करने वाली वृद्ध महिला ।। web news।।

Darshani-devi, दर्शनी-देवी


वृद्ध माता श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण जी ने पीएम केयर फंड में ₹2 लाख दान किये ।

वैश्विक माहमारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पीएम केयर फंड/ मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदेश वासियों द्वारा खुले दिल से सहयोग किया जा रहा है। राहत कोष में अपना योगदान देते युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। प्रदेश की वीर नारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही कई ऐसी भी हस्तियां इसमें शामिल है जिन्होंने अपने जीवन की जमा पूंजी ही इस बीमारी की रोकथाम के लिए समर्पित की है। इसी क्रम में आज वृद्ध माता श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण जी ने पीएम केयर फंड में ₹2 लाख दान किये । उनकी इस पहल की खूब प्रशंसा की जा रही है ।
Real-corona-warrior, Corona-warrior
दर्शनी देवी 2 लाख का ड्राफ्ट दान करते हुए

रुद्रप्रयाग जिले की वृद्ध महिला कोरोना वरियर्स

अगस्त्यमुनि विकासखण्ड की ग्राम पंचायत डोभा निवासिनी श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण जी ने पीएम केयर फंड में ₹2 लाख का ड्राफ्ट सौंपा है। श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण जी के पति स्व० कबोत्र सिंह जी भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे जो 1965 में शहीद हो गये। जनसेवा का भाव रखने वाली दर्शनी देवी जी के जज्बे को मेरा सलाम। पूर्व में भी इस कोष में जनपद चमोली की गौचर निवासी श्रीमती देवकी भंडारी जी ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए पीएम केयर फंड में ₹10 लाख का सहयोग दिया जो स्वयं किराये के मकान में रहकर पेंशन की धनराशि से जीवन यापन कर रही हैं। इसी तरह बुजुर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री साधु सिंह बिष्ट जी भी इसमें सहयोगी बने हैं।

मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

निस्वार्थ भाव से अपना सब कुछ त्याग एवं दान देने की हमारी मानवीय संस्कृति को पुर्नजीवित करती है। आपके इस त्याग और दानशीलता की सद्धभावना के लिए मैं अपने ह्रदय की गहराइयों से आपका आभार प्रकट करते हुए आपको शत-शत नमन करता हूँ-त्रिवेंद्र सिंह रावत , मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स" सीरीज के अन्य रिपोर्ट-






Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें