संदेश

चमोली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खबर अभी अभी : चमोली गलेशियर आपदा में 34 लोग लापता, 8 शव मिले, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली जिले के सुमना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के पास ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है । ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया। बीती रात ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई उस समय किसी तरह के जान-माल का नुकसान न होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अभी अभी ताजा रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल से 8 शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा आपदा के बाद 32 लोग लापता बताए जा रहे हैं । सुमना में बीआरओ के दो शिविरों में कुल 430 मजदूर व कार्मिक मौजूद थे। जिनमें से 384 को सेना द्वारा रेस्क्यू कर के बचा लिया गया। साथ ही 8 शव मिले हैं, 6 घायल हैं और 32 लापता बताए जा रहे हैं। जिनको ढूंढने के रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर बनी हुई है । ताजा मिली जानकारी के अनुसार BRO के लगभग 430 श्रमिकों द्वारा घटना स्थल के आस पास सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था, जिसमें से 384 श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है, 08 शव बरामद किये गए हैं शेष 38 व्यक्ति अभी लापता हैं जिनकी ढूंढ खोज लगातार जारी है- चमोली पुलिस

हिम प्रयल : चमोली आपदा में आगाज फैडरेशन की टीम ने रेस्क्यू में किया सहयोग , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
चमोली की आपदा में 205 से अधिक लोगों का अकाल मृत्यु आंकलन 7 फरवरी 2021 को जनपद चमोली के धौली गंगा, तपोवन, ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर टूटने की वजह से आयी बाढ़ के कारण भीषण तबाही हुई थी। इस आपदा में 205 से अधिक लोगों के अकाल मृत्यु का आंकलन है। इस प्राकृतिक आपदा से पैंग, मुरूंडा, जुग्जु, जुवाग्वाड़ के अलावा चिपको की जननी गौरा देवी के गाँव वल्ला रैणी और पल्ला रैणी में 5 लोगों की मृत्यु हुई, स्थानीय स्तर पर अभी तक 28 लोगों के शव बरामद हुए हैं। आपदा रेस्क्यू टीम का दोपहर का भोजन की जिम्मेदारी टीम आगाज ने बखूबी संभाली इस प्राकृतिक आपदा के तुरंत बाद प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव के कार्य प्रारंभ हुए उसी दौरान अलकनन्दा घाटी शिल्पी फैडरेशन (आगाज़ फैडरेशन) पीपलकोटी द्वारा रिलायंस फाउण्डेशन को मदद के लिए आग्रह किया गया। और स्थानीय समाजसेवी संस्था जनमैत्री जो पूर्व से ही लंगर/कम्यूनिटी किचन चला रही थी के साथ मिलकर 15 फरवरी से 26 फरवरी तक कुल 12 दिन तक रैस्क्यू और बचाव के कार्यों में लगे एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., भारत तिब्बत सीमा पुलिस और उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के साथ-साथ सड़क और पुल निर्माण मे

Since park : गोपेश्वर, चमोली में बना जिलाधिकारी की पहल पर बना साइंस पार्क ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड के चमोली जिले में बना पहल साइंस पार्क चमोली जिले के कोठियालसैंण मे सांइस पार्क बनाया गया है। साइंस पार्क में आने वाले बच्चे और अन्य लोग विज्ञान को आसानी से और व्यावहारिक रूप में जान सकेंगे। पार्क में उन बातों को आकृतियों से समझाया गया है, जिनको बच्चे किताबों से पढ़कर नहीं समझ सकते हैं। विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कोठियासैंण में साइंस पार्क का विधिवत् उद्घाटन किया।  सांइस पार्क में विज्ञान के सिद्धातों को व्यवहारिक तौर पर समझाने वाले उपकरणों से बच्चों को काफी मदद मिलेगी। पार्क में सिद्धातों के साथ प्रैक्टिकल कर इनको आसानी से भी समझ सकेंगे। इससे उनमें तार्किक सोच विकसित होगी- अरविंद पांडे, शिक्षा मंत्री  साइंस पार्क जिलाधिकारी की विशेष पहल पर बनाया गया जिलाधिकारी, चमोली स्वाति एस भदौरिया की खास पहल पर प्रदेश के इस दूरस्थ जनपद के स्कूली बच्चों एवं विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए कोठियालसैंण, गोपेश्वर में साइंस पार्क का विधिवत शुभांरभ हो गया है। सांइस पार्क में बिरला साइंस म्यूजियम हैदराबाद से विज्ञान