खबर अभी अभी : चमोली गलेशियर आपदा में 34 लोग लापता, 8 शव मिले, जाने खबर ।।web news।।
उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली जिले के सुमना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के पास ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है । ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया। बीती रात ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई उस समय किसी तरह के जान-माल का नुकसान न होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अभी अभी ताजा रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल से 8 शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा आपदा के बाद 32 लोग लापता बताए जा रहे हैं । सुमना में बीआरओ के दो शिविरों में कुल 430 मजदूर व कार्मिक मौजूद थे। जिनमें से 384 को सेना द्वारा रेस्क्यू कर के बचा लिया गया। साथ ही 8 शव मिले हैं, 6 घायल हैं और 32 लापता बताए जा रहे हैं। जिनको ढूंढने के रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर बनी हुई है ।
ताजा मिली जानकारी के अनुसार BRO के लगभग 430 श्रमिकों द्वारा घटना स्थल के आस पास सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था, जिसमें से 384 श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है, 08 शव बरामद किये गए हैं शेष 38 व्यक्ति अभी लापता हैं जिनकी ढूंढ खोज लगातार जारी है- चमोली पुलिस
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें