बुधवार, 28 अप्रैल 2021

Corona update : आज 6054 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 28 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 168616 आज कुल 6054 नए मामले मिले, वही 117221 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2417 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 108 की हुई मौत


◆आज 6054 नये कोरोना के केस आये ।
◆2328 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 168616 में से 45373 एक्टिव केस है और 117221 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 69.52प्रतिशत

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में 2329,हरिद्वार में 1178,उधमसिंगनगर में 849,नैनीताल में 665, चमोली में 175, चंपावत में 157, अल्मोड़ा में 140, पौड़ी में 174, बागेश्वर में 128 ,टिहरी गढ़वाल में 109, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51, रुद्रप्रयाग में 22, मामले सामने आए है। आज प्रदेश में 3485 मरीज ठीक हुए है।



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें