सीएसटी हरबर्टपुर ने 11वीं कक्षा के 15 बच्चों को नियम विरुद्ध फेल किये जाने को लेकर स्कूल प्रशासन को एनएपीएसआर के प्रतिनिधि मंडल ने दी चेतावनी ।
देहरादून।। विकासनगर सीएसटी हरबर्टपुर में कक्षा 11 के 15 बच्चों को फेल कर दिया गया है इस संबंध में आज एनएपीएसआर का एक प्रतिनिधिमंडल पछवादून के अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में प्रिंसिपल से मिलने गए , प्रिंसिपल ने होने के कारण वहां पर वाईस प्रिंसिपल से जब बात करने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि जो भी डिसीजन होगा उसको प्रधानाचार्य द्वारा लिया जाएगा करोनाकाल में बच्चों को पढ़ाई भी सही तरह से नहीं हो पाई कुछ बच्चों का कहना है कि हमें जानबूझकर प्रिंसिपल द्वारा फेल किया गया उन्होंने पूर्व में हमें धमकी दी थी हम 11वीं में पास नहीं होने देंगे । 01 तारीख को जब रिजल्ट आया तो इन को फेल कर दिया गया बच्चे सभी टेंशन में हैं और उनको उनकी कॉपिया भी नहीं स्कूल में दिखाई जा रही है आज NAPSR प्रतिनिधि मंडल के साथ वहां पर बच्चों के अभिभावक भी साथ थे फिर इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह से मिलकर इस मामले की शिकायत की गई इस मामले पर संज्ञान लेकर इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए यह किशोरावस्था के बच्चे हैं और यह बच्चे जब हमने से मिलने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि हमको किन कारणों से फेल किया गया साइंस के सभी बच्चे पास कर दिए गए हम बच्चों के साथ ऐसा क्यों किया गया मेरा स्कूल प्रशासन से मांग है कि इस व्यवस्था पर तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई कर कंपार्टमेंट के पेपर इनको एक मौका दिया जाना बच्चों के हित में होगा जिससे इनका एक साथ जाएगा नहीं तो इनका भविष्य अंधकार में है । एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि हरबर्टपुर से कुछ छात्राओं ने फोन द्वारा शिकायत करी की स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें द्वेष वश फेल किया गया है और CBSE के नियमानुसार 02 सब्जेक्ट मे फेल होने वाले बच्चों को कम्पार्टमेंट मिलना चाहिए जब इस विषय मे प्रिंसीपल से बात की गई तो प्रिंसिपल ने बच्चों की परीक्षा कॉपी दिखाने से भी साफ इंकार करते हुए यह धमकी दे डाली की मै किसी नियम को नही मानता और इस साल तुम्हे कोई पास नही कर सकता ऐसा कहते हुए प्रिंसिपल ने छात्रों और उनके परिजनों से आगे वार्ता करने से मना कर दिया । वहीं पछवादून के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि यदि प्रिंसिपल अपनी जिद के कारण बच्चों के भविष्य स्व खिलवाड़ करना चाहते हैं तो एनएपीएसआर ऐसा हरगिज बर्दाश्त नही करेगी और बच्चों के भविष्य के लिए यदि उन्हें सड़को पर भी आना पड़े तो गुरेज नही करेंगे । स्कूल प्रशासन से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल मे महासचिव रमन ढींगरा कमलेश शर्मा कोषाध्यक्ष एवं विनीत धीमान के अलावा अन्य बच्चों के अभिभावक इस मौके पर उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें