आज के दिन : महात्मा ज्योतिबा फूले जी का 194 जयंती धूमधाम से मनायी गयी ।।web news।।
अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जंयती पर याद किया ।
देहरादून में सामाजिक आजादी के अग्रदूत, शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फूले का 194 जयंती धूमधाम से मनायी गयी । इस मौके पर अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि शूद्रों व शूद्र अछूतों के साथ बहुत गहरा भेदभाव था तो उस समय ज्योतिबा फूले जी ने इस भेदभाव को मिटाने के लिए ब़ामहणों के खिलाफ क़ांती छेड दिया कि हम तुम्हारे गुलामी नही करेंगे तथा शिक्षा के लिए स्कूल खोला । इनकी पत्नी माता सावित्री बाई फूले जी ने महिलाओं के लिए पहली बार स्कूल खोला. ओबीसी सर्विस कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एच आर सिंह ने कहा असली गुलामी की जड शिक्षा है, डॉ0 रामविलास यादव जी ने कहा कि हमें संगठित होकर लड़ना पडेगा । इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम बचन राम राजभर जी ने कहा कि जिस तरह से महापुरुषों ने सामाजिक आजादी की लड़ाई लडकर हमें आजादी दिलाई उसको बचाये रखने के लिए आज वैसा ही लड़ाई लडनी पडेगा । देर शाम तक चले कार्यक्रम में संगठन के कृष्ण लाल वर्मा जी प्रदेश महासचिव अनिता राना जी, द्वारिका यादव , राकेश मौर्य,राहुल गुप्ता, गुरुबचन, राधेश्याम खरवार ,निरंजन कुमार, देवनाथ जी, अमरनाथ जी, राम सजीवन मौर्य, मो शाहिल गुलशन ,शम्भू यादव व अन्य कार्यकर्ता, सदस्य गण उपस्थित रहे।यह भी पढ़े
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें