Dehradun News : अधिशाषी अभियंता को कैंट विधानसभा में जलापूर्ति के लिए महानगर कांग्रेस ने ज्ञापन दिया ।।web news।।


Dehradun-congress

देहरादून कांग्रेस ने कैंट विधानसभा में जलापूर्ति समस्या सुलझाने के लिए अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन दिया

कैंट विधानसभा में जलापूर्ति समस्या के समाधान के लिए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस जनों ने अधिशाषी अभियंता ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद शर्मा ने कहा की कैंट विधानसभा देहरादून के वार्ड 32 बल्लूपुर क्षेत्र के आनंद विहार, नरेन्द्र विहार, राजेन्द्र नगर, गांधी नगर व वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर के आकाश दीप कालोनी व शांती विहार, वार्ड न0 34 यमुना कालोनी, वार्ड गोविंद गढ़, वार्ड चुख्खुवाला, यमुना कालोनी वार्ड, सय्यद मौहल्ला सीढ़ी वाली गली एवं गुरूद्वारे वाली गली, चुख्खुवाला में अतीक की गली, कुमार चैक से कृष्णा पैलेस सिनेमा हाॅल की तरफ जानें वाली गली में तथा डंगवाल रोड़ में पिछले कई महिनों से पानी कि किल्लत से जनता जूझ रही है। विधानसभा मसूरी के वार्ड 12 में ओवर हेड टैंक है जिससे वार्ड 32 एवं वार्ड 35 में जलापूर्ति दी जाती है व इन्हीं वार्ड के ट्यूबवेल से ओवर हेड टैंक में पानी दिया जाता है जिसके कारण वार्ड में पानी कि किल्लत बनीं रहती है। उन्होनें कहा गोविंद गढ़, आजाद कालोनी तथा द्रोणपुरी में पानी की लाईने टूटने के कारण इसे ठीक ठंग से रिपेयर नहीं किया जा रहा है, जिससे सीवर व पानी की लाईनें मिल जाने के कारण लागों के घरों में गन्दा पानी जा रहा है और लोगों को बिमारी से जुझना पड़ रहा है, वार्ड 41 अनुपम विहार में पाईप लाईन में खराबी आ रही है जिसको बदला जाना आवश्यक है जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू हो सके।उन्होनें कहा अगर संबधित विभाग द्वारा इन समस्याओं का समाधान नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को करेगी। 


इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित दीप बोरा, प्रकाश जोशी, कोमल बोरा, अनुराग गुप्ता, संगीता गुप्ता, भूपेंद्र नेगी, राहुल रोबिन पवार, अर्जुन सोनकर, अरुण शर्मा, आशीष रतूड़ी, दिनेश कौशल, कैलाश अग्रवाल, सौरभ नौटियाल, हरजीत सिंह, मुकेश चौहान आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

'Arth' Video Series : पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को वीडियो सीरीज से बता रहे है पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी, वीडियो सीरीज की पूरी जानकारी पढे ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।