मंगलवार, 30 मार्च 2021

पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेमी चंदन सिंह नयाल का हरित वन क्रान्ति से जुड़ने का आह्वान ।।web news।।

Harit-wan-kranti

घर घर की एक ही आवाज, हरित वन क्रांति की शुरुआत - चंदन सिंह नयाल

जहां एक ओर लगातार जंगल खत्म होते जा रहे हैं और दूसरी ओर जंगलों से उत्पन्न होने वाले जल स्रोत भी धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर हैं इस स्थिती को देखते हुए चन्दन सिंह नयाल एक हरित वन क्रांति को गति देने का प्रयास कर रहे हैं जैसा किस शब्द से ही प्रतीत होता है हरित वन अर्थात हरे-भरे वन हमें पुनः से अपने वनों को हरा भरा करना है जिसके लिए इस क्रांति को प्रत्येक व्यक्ति द्वारा शुरू करना पड़ेगा जिस प्रकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रांति का जन्म हुआ उसी प्रकार लगातार पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए जंगलों के अंधाधुन कटान को देखते हुए और जल स्रोतों को सूखते देखते हुए हरित वन क्रांति शुरू होने जा रही है हम आज नहीं जागे तो समय हमारे लिए नहीं रुकेगा प्रत्येक घर से प्रत्येक व्यक्ति की इस क्रांति में भागीदारी होनी चाहिए क्योंकि जल जंगल जमीन हम सब की जरूरत है ।

हरित वन क्रान्ति के मुख्य उद्देश्य

◆ चौडी पत्ती के जंगलों को संरक्षित करना
◆चौडी पत्ती के पौधों का पौधा रोपण करना 
◆फलदार पौधे लगाकर रोजगार उत्पन्न करना
◆जल स्त्रोतों का संरक्षण करना 
◆जंगल में उत्पन्न होने वाले औषधीय पौधों की खेती करना 

वन हरित क्रांति से जुड़ने के लिए सम्पर्क किया जा सकता है 

●पर्यावरण प्रेमी, चंदन सिंह नयाल फोन नम्बर 7249971445
●फेसबुक पेज- पर्यावरण प्रेमी चन्दन सिंह नयाल
●ट्वीटर हैंडल - CHANDAN SINGH

यह भी पढे -


4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी पहल है आप को बधाई , आने वाले समय में पानी की किल्लत से बचने का एकमात्र उपाय है

    जवाब देंहटाएं
  2. शानदार ,जबरदस्त ,जिंदाबाद , सादर प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  3. http://jangidcr.blogspot.com/2021/05/asia-cup-2021-cricket-tournament.html

    जवाब देंहटाएं