कीर्तिनगर ब्लॉक की पुरानी पेंशन के लिए तैयार संयुक्त मोर्चे की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन ।।web news uttarakhand।
संदीप मैठाणी अध्यक्ष व संजीव चौहान बने महासचिव
राज्य में निरन्तर गतिमान पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को गति देते हुए। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद टिहरी में कीर्तिनगर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न किया। सभी पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ग्रहण की। मण्डलीय पदाधिकारियों में मण्डलीय उपाध्यक्ष दिलवर रावत ने कहा कि सन्युक्त मोर्चा के लगातार प्रयास करने की वजह से सरकार आज इस मुद्दे पर बात कर रही है। साथ ही सवाल उठाया कि क्यों बीते हुए सालों में इस मुद्दे को लेकर इससे पहले गंभीरता नहीं दिखाई गई जबकि यह मुद्दा सीधा जीवन जीने के अधिकार से सम्बंधित है। श्रीनगर शाखा के वरिष्ठ सदस्य राकेश रावत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा इसलिये इस मुद्दे को लेकर निरन्तर प्रयास कर रहा है क्योंकि इसे सरकार से कुछ उम्मीद है कुछ भरोसा है । परंतु यदि अब कर्मचारियों को विश्वास में लेने के लिए ठोस कदम नही उठाए गए तो इतिहास में ऐसा अध्याय लिखा जाएगा कि आने वाली नस्लें इस आंदोलन का उदाहरण देगी ।संयुक्त मोर्चे का कार्य पुरानी पेंशन बहाली के विषय मे निरन्तर लोगो सरकार के कानों तक पहुंच रहा है। इसीलिए कर्मचारियों की उम्मीदें मोर्चे से बढ़ रही हैं । मुझे दी गयी अध्यक्ष पद की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मैं मोर्चे के वरिष्ठ पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं साथ ही वादा करता हूँ कि सौंपी गई इस जिम्मेदारी को सम्पूर्ण निष्ठा से निभाने के प्रयास करूंगा- संदीप मैठाणी,अध्यक्षनव निर्वाचित महासचिव संजीव चौहान ने कहा कि संयुक्त मोर्चे ने निरन्तर पेंशन के मुद्दे को धार दी है और आगे भी यह पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार कार्य करता रहेगा। इस संगठन से जुड़कर इस पुनीत उद्देश्य के लिए काम करने का मुझे सौभाग्य मिला मैं इसका शुक्रगुजार हूँ। साथ ही यह विश्वास दिलाता हूं कि मोर्चे द्वारा सौंपे गए दायित्वों का तन मन धन से निभाने के लिए सदैव तैयार रहूँगा। कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक-किशोर सजवाण संगठन के प्रदेश सयोंजक मिलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि जिस तरह देश आजादी के लिए आन्दोलन किया था उसी प्रकार एन0ओ0पी0आर0यू0एफ0 अब देश व्यापि आंदोलन करने को तैयार हो चुका है, डॉ0 डी0सी0 पसबोला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सरकार यदि पुरानी पेंशन बहाली को गम्भीरता से नही लेती है तो जल्द उत्तराखंड में भी एक उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है ।
संरक्षक-विक्रम कठैत, सतीश बलूनी, मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष - श्री रमेश नेगी, उपाध्यक्ष- संचित सेमवाल, जय वर्धन, विजयराम पेटवाल,महिला उपाध्यक्ष- अंजू शर्मा, बबली पंवार,सचिव -कैलाश उनियाल,संगठन मंत्री- रमेश रौथाण, संयुक्त मंत्री - दीपक मिंया, सम्प्रेक्षक- अंकित चौहान,कार्यकारिणी सदस्य-जगमोहन पुंडीर, नरेंद्र राणा, दीपक चंद्र जदली आदि निर्वाचित हुए ।सम्बंधित समाचार
आज के अन्य समाचार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें