रविवार, 21 मार्च 2021

सीएम तीरथ का नया 'ज्ञान , अब कहाअमेरिका ने हमें 200 सालों तक बनाया गुलाम ।।web news।।



मुख्यमंत्री ने अब कहा 200 साल तक अमेरिका ने गुलाम बनाया 

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड महामारी से हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखने वाला अमेरिका भी संघर्ष कर रहा है । सीएम रावत ने कहा, 'जहां अमेरिका के हम 200 वर्ष तक गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था, कभी उसका सूरज छिपता ही नहीं था, ये कहते थे. लेकिन आज के समय में वो डोल गया, बोल गया, पौने तील लाख तक मृत्युदर चला गया ।

सीएम तीरथ सिंह रावत के बनाय पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ली चुटकी

भारत को अमेरिका का दो सौ से अधिक वर्षों तक गुलाम बताने वाले उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इतिहास ज्ञान पर सवाल उठने लगे हैं । पूर्व सीएम और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर उनके ज्ञान पर सवाल उठाया है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि हमारे राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी, धन्य है इतिहास का उनका ज्ञान। उन्होंने हमको 200 वर्ष अमेरिका का गुलाम बना दिया है, शायद उनके नजर में दोनों गोरे, चाहे वो अमेरिका में रह रहे हों या ब्रिटेन में रह रहे हों, एक समान हैं। कितना अद्भुत है।  

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें