जलागम परियोजना पुरोला के प्रतिनिधियों ने किया भारतीय अनुसंधान संस्थान में शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण ।।web news।।
पुरोला डिवीजन के प्रतिनिधियों ने किया भारतीय अनुसंधान संस्थान में शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण
उप परियोजना निदेशक अजय कुमार की पहल पर यू0डी0डब्ल्यू0 डी0पी0 ग्राम्या फेज-2, उत्तरकाशी प्रभाग पुरोला के स्टाफ को राज्य से बाहर दिल्ली राज्य में शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण कराया गया जिसमें 15 प्रतिनिधियों को भारतीय अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली, पूसा कृषि विज्ञान मेला एवं शैफाली इंडस्ट्री में शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में भारतीय अनुसंधान संस्थान में उन्नत जैविक खेती, धान के विभिन्न किस्मों के बारे में साथ अन्न सरसों , मक्की, गेहूं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मिली । अनुसंधान संस्थान में खेती किसानी में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न मशीनों के बारे में भी जानकारी मिली । साथ ही मीनाक्षी लेखी का जैविक खेती के बारे में भी उदबोधन प्रतिनिधियों ने सुना।पूसा कृषि विज्ञान मेले में विभिन्न राज्यों से लगाये गए स्टालों से आजीविका, प्रॉडक्ट मेकिंग, प्रोसेसिंग, पैकिंग, मार्केटिंगकी जानकारी भी मिली । उसके बार प्रतिनिधि यों को गाजियाबाद मोहननगर में स्थित शैफाली इंडस्ट्री का भृमण कराया गया । जिसमें दोना पत्तल , कपूर, चप्पल बनाने की मशीनें व बनाने की विधि शैफाली इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों द्वारा दी गयी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें