साप्ताहिक बंदी समाप्त के लिए देहरादून महानगर कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।।web news।।


Congress-dehradun

रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त के लिए देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

देहरादून ।। देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने देहरादून महानगर में लगाई गई रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा को सौंपते हुए साप्ताहिक बंदी समाप्त किये जाने की मांग की।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा देहरादून महानगर में रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू की गई है। रविवार को होने वाली साप्ताहिक बन्दी में रेस्टोरेंट, हलवाई, तथा राशन की दुकानों के साथ ही शराब की दुकानों को इसमें छूट प्रदान की गई है परन्तु अन्य प्रकार के व्यापारियों को छून नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है तथा धीरे-धीरे कोरोना के प्रकोप की स्थिति सामान्य होती जा रही है वहीं बाजारों में भी रौनक लौटने लगी है तथा लोगों का विश्वास भी बढ़ता जा रहा है। पिछले लगभग एक वर्ष के काल में बेरोजगार हो चुके छोटे व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसी स्थिति में रविवार को होने वाली साप्ताहिक बन्दी के निर्देश समाप्त किये जाने चाहिए ताकि सभी छोटे-छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को इसका लाभ मिल सके। देहरादून शहर के मुख्य बाजार पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्य होने के कारण बाजार पूर्ण रूप से अस्त-व्यवस्त हो चुका है तथा व्यापारियों का व्यापार ठप्प हो चुका है। उन्होने यह भी कहा कि दिनांक 28-29 मार्च को होली का त्यौहार है जिसके चलते इन दो दिनों में बाजार बंद रहेगा तथा आम जनता को अपनी आवश्यकता के सामान की पूर्व से खरीददारी करनी होगी परन्तु रविवार को बाजार बन्द होने के कारण जनता को परेशानी का सामना करने के साथ ही छोटे व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड रहा हैे। महानगर कांग्रेसजनों ने मांग की कि व्यावसायियों की परिस्थितियों तथा आगामी होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए देहरादून महानगर में रविवार को लागू साप्ताहिक बन्दी को समाप्त की जाय।
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के अलावा पूर्व विधायक राजकुमार, सोमप्रकाश बाल्मीकि, अमीचन्द सोनकर, बलराज भ्रामरी, शेखर कपूर, सुनील बांगा, रामकपूर, रमेश आनन्द, चमन लाल, रिंकू आदि शामिल रहे ।

आज के अन्य समाचार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

'Arth' Video Series : पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को वीडियो सीरीज से बता रहे है पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी, वीडियो सीरीज की पूरी जानकारी पढे ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।