दून पीजी कॉलेज तथा तुलाज और माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई के छात्र-छात्राओं ने किसानों से सीखे खेती के गुर
सहसपुर,देहरादून।। नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर और इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम सभा खुशहालपुर और छरबा में किसानों का सर्वे कर उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की और किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी जिससे हमारे गांव के किसान तरक्की और अधिक खेती के संबंध में जानकारी करके उन्नत खेती कर सकें छात्रों को अपने संबोधन में ग्राम प्रधान सादिक रहमान खुशहालपुर तथा ग्राम प्रधान आमिर खान छरबा ने कहा कि गांव में छात्रों के आने से किसानों को खेती की जानकारी मिलती है जिससे किसान लाभान्वित हो सकते हैं छात्रों को संबोधित करते हुए समाज सेवी हरमिंदर कौर ने कहा की आज देश में कृषि नीति को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं ऐसे में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र अपने जीवन में उपलब्धि हासिल करके कृषि क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ने कहा कि छात्र छात्राओं अपने जीवन में निरंतर आविष्कार के जनक की भूमिका में रखना चाहिए ताकि भविष्य में लोग उनके नाम से प्रेरणा लें और वह कृषि के क्षेत्र को गति एवं नई दिशा प्रदान कर सकें इस अवसर पर मुख्य रूप से मिस्टर अर्जुन कुमार, अमित उपाध्याय ,अशफाक अली, खुशनसीब असलम खान, सागर सिंह और आशीष कश्यप आदि उपस्थित रहे।आज के अन्य महत्वपूर्ण समाचार
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें